Poonam Gupta Success Story: महिला ने रद्दी खरीदकर खड़ी की 800 करोड़ की कंपनी, यह सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Poonam Gupta Success Story: महिला ने रद्दी खरीदकर खड़ी की करोड़ों की कंपनी, यह सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जी हां आपने सही सुना बहुत सारे लोगों को दिमाग में यह आइडिया क्यों नहीं आया अभी तक यह सोच रहे होंगे लेकिन मैं आपको बता दो पूनम गुप्ता जो कि दिल्ली के रहने वाली हैं और उन्होंने श्रीराम कॉलेज से अपनी पढ़ाई पुरी की हुई है लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके दिमाग में एक ऐसा खतरनाक आइडिया आया कि उन्होंने रेड्डी बेच करके आज 800 करोड रुपए की कंपनी बना ली है लेकिन यह सब कैसे हुआ आप सोच रहे होंगे कि काफी आसान भारत ही रहा होगा सफर तो बिल्कुल नहीं क्योंकि हर मेहनत के पीछे कहीं ना कहीं सफलता छुपी होती है और इस सफलता के पीछे कहीं ना कहीं बहुत लंबी दौड़ की मेहनत लगी होती है.

कहते हैं ना कि अगर आप मेहनत और लगन से किसी कार्य को अपने मुकाम का एक हिस्सा बना ले तो उसे कार्य में आपकी लगाई हुई मेहनत आपके परिश्रम का फल जरूर देती है भले ही क्यों ना उसको समय लग जाए लेकिन आपका निरंतर प्रयास किया जाना कभी व्यर्थ नहीं जाता है अगर जिसने प्रयास सहित तौर पर नहीं किया उसका ही मेहनत व्यर्थ जाता है लेकिन आपने देखा होगा भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं बहुत सारे ऐसे नए बिजनेसमैन बने हुए हैं जो की काफी पहले से अपनी कंपनी को शुरूआत किया है और आज उनकी कंपनी बुलंदियों पर पहुंचती हुई नजर आ रही होंगे।

Poonam Gupta Success Story कैसी रही इनकी कहानी

अब सोने की बात यह है कि पूनम गुप्ता रेड्डी के बिजनेस में इतने सारे पैसे आखिर कैसे कमा लिए तो बात करते हैं पूनम गुप्ता ने सन 2003 में इनके दिमाग में एक आइडिया आया क्यों ना हम रद्दी पेपर को खरीद कर उसको भेज दिया जाए क्योंकि रद्दी पेपर का कहीं न कहीं इस्तेमाल तो जरूर होता होगा रीसायकल करने के लिए तो इनके दिमाग में यह जोरदार आइडिया आया और उन्होंने सन 2003 में है या बिजनेस की शुरुआत कर दी भले ही आज 2023 से लेकिन इसके पीछे इन्होंने काफी मेहनत किया और उन्होंने एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन कंपनी खड़ी कर चुकी है जिसकी अगर इवैल्यूएशन मार्केट में देखा जाए तो लगभग 800 करोड रुपए की है.

Poonam Gupta Success Story: दिल्ली से स्कॉटलैंड चली गई

पूनम गुप्ता ने अपनी शुरुआती दौर की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाशी कर रही थी इस बीच उनकी शादी पुनीत गुप्ता से हुई जो कि वह स्कॉटलैंड में नौकरी करते थे लेकिन अगर हम पूनम गुप्ता की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए की पढ़ाई की पढ़ाई करने के बाद वह नौकरी की तलाश भारत में भी कर रही थी लेकिन इस बीच उनकी शादी हो चुकी थी फिर उसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ स्कॉटलैंड चली गई वहां पर उन्होंने नौकरी की तलाश की लेकिन शुरुआती समय में अगर ऑपरेशन होते हैं तो नौकरी पाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है वैसा ही पूनम गुप्ता के साथ हुआ लेकिन वह कई बार प्रयास की तो उन्हें नौकरी न प्राप्त होकर सिर्फ निराशा मिली लेकिन इस बीच उनके दिमाग में एक ख्याल आया क्यों ना हम एक बिजनेस की शुरुआत करें जो की ऑफिसों में आपने देखा होगा की न्यूज़ पेपर आते हैं वह पढ़ने के बाद रद्दी की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन उनका क्या पता था यह आइडिया काफी ही शानदार और काफी ही बेहतरीन होगा जो कि उनकी नौकरी से बेहतर उनकी जिंदगी बन सकता है.

Poonam Gupta Success Story: ऑफिस में रद्दी का ढेर देखा और उनके दिमाग में आइडिया आया

जिस वक्त पूनम गुप्ता नौकरी के लिए ऑफिसों के दर बदर भटक रहे थे लेकिन इस बीच उन्होंने ऑफिस में न्यूज़पेपर के रेड्डी को देखा और आप सबको पता है कि कागज के काफी सारे फालतू के वेस्ट मटेरियल पड़े होते हैं ऑफिसेज में, उनके दिमाग में इस वक्त आइडिया आया क्यों ना हम इस रद्दी के पेपर को रीसायकल करने का प्रोसेस किया जाए. उसके बाद फिर यह क्या पूनम गुप्ता ने इसके ऊपर रिसर्च करना शुरू कर दिया और इस बीच स्कॉटलैंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक योजना से उनको ₹100000 का फंड मिला उसके बाद पूनम गुप्ता ने उसे फंड को इस बिजनेस आइडिया में लगाया।

Poonam Gupta Success Story: सिर्फ एक आईडिया ₹100000 से 800 करोड़ का कारोबार बनाया

अगर हम बात करें तो पूनम गुप्ता के यह एक छोटे से आइडिया ने रद्दी पेपर के रीसाइकलिंग से उन्होंने नए पेपर को तैयार करना शुरू कर दिया और अपनी छोटी सी स्टार्टअप कंपनी में स्कॉटलैंड की सरकार के द्वारा दी गई योजना से जो पैसे मिले थे ₹100000 उनको उन्होंने लगाकर अपनी इस छोटे से आइडिया से एक बड़ा सा स्टार्टअप खड़ा कर दिया जो की 800 करोड़ का उन्होंने कारोबार बनाया अगर हम सफर की बात करें तो पूनम गुप्ता ने सन 2002 से इस सफर की शुरुआत की थी आज 20 साल बाद इस सफर को इन्होंने एक अच्छे मुकाम पर लेकर पहुंच चुकी हैं जो की 800 करोड़ की कंपनी इन्होंने बनाया है उनकी कंपनी का नाम PG PAPER करके रखा है.

Poonam Gupta Success Story: कई देशों में फैला कारोबार

पूनम गुप्ता के इस छोटे से आइडिया ने कई देशों में उनके कारोबार को फैलाने में काफी मदद मिली है इन्होंने छोटे से स्टार्टअप से रद्दी पेपर की रीसाइकलिंग करने के तट पश्चात अपने इस कंपनी को लगभग अब तक 60 देश में कारोबार के तौर पर फैला चुके हैं और आज उनकी कंपनी की अगर इवैल्यूएशन की बात करें तो लगभग 800 करोड रुपए हैं यानी अगर आपका एक छोटा सा आईडिया है और उसे पर अपने निरंतर मेहनत किया है तो उसको आप बड़े मुकाम तक ले जा सकते हैं.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now