Pension Yojana: 60 साल की उम्र होने पर मिलेगी, इतने हजार पेंशन बस इतना निवेश करें

Pension Yojana: 60 साल की उम्र होने पर मिलेगी, इतने हजार पेंशन बस इतना निवेश करें

Atal Pension Yojana : देश में काफी सारी सरकारी योजनाएं सरकार के द्वारा चलाए जाते हैं इसी बीच लोगों के लिए काफी मालामाल करने वाली योजनाएं सरकार लेकर आई है अगर आप कम निवेश में अपने बुढ़ापे के लिए पेंशन प्लान करना चाहते हैं तो अटल पेंशन स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं अटल पेंशन स्कीम के तहत 60 साल की आयु के बाद लोगों को ₹1000 और ₹5000 महीना के हिसाब से गारंटी मिलती है पेंशन की सरकार के इस स्कीम में 40 साल तक आयु तक कोई भी शख्स एप्लीकेशन कर सकता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी.

60 साल के बाद मिलेगी ₹60000 की पेंशन

वही अटल पेंशन स्कीम का उदय सभी वर्ष के लोगों को पेंशन के दायरे में लाना है बहरहाल सरकार ने अटल पेंशन स्कीम के तहत मैक्सिमम ए पी वाई के तहत मैक्सिमम आयु को बढ़ाने की सिफारिश की है.

चलिए आपको बता दें इस स्कीम के तहत अगर खाते में हर महीने एक तरह से ट्यूशन करने पर आप रिटायरमेंट के बाद ₹1000 से ₹5000 तक के महीने की पेंशन आप आ सकते हैं सरकार हर 6 महीने में केवल 1239 रुपए का निवेश करने पर 7 साल की आयु के बाद जीवन भर हर महीने ₹5000 यानी कि सालाना ₹60000 की पेंशन मिल रही है तो आपको इसका लाभ उठाना चाहिए पूरी जानकारी को लेकर.

हर महीने खर्च करने होंगे ₹210

वहीं मौजूदा नियमों के मुताबिक यदि 18 साल की आयु में ₹5000 महीने की पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने ₹210 देने होंगे अगर यही पैसा 3 महीने में जमा करते हैं तो ₹626 और 6 महीने में जमा करते हैं तो आपको 12 से ₹39 के हिसाब से जमा करने होंगे और आपको इसके बजाय ₹1000 की पेंशन पाने के लिए यदि 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो महीने के ₹42 आपको जमा करने होंगे.

कम आयु में मिलेगा ज्यादा लाभ

वहीं अगर हम मान लेंगे आप टेंशन के लिए 35 साल की आयु में जोड़ते हैं तो 25 साल तक हर महीने आपको 6 महीने में ₹5323 जमा करने पड़ेंगे ऐसे में आपका कुल निवेश लगभग ₹200000 हो जाएगा जिस पर आपको ₹5000 हर महीने के निर्धारित हो जाएगी आपको कुल निवेश केवल ₹104000 का होगा ऐसे में इनके लिए ₹160000 से ज्यादा का निवेश करना होगा.

योजना में मिलता है टैक्स फायदे

आपको बता दें इस स्कीम में आप पेमेंट में तीन प्रकार के प्लान का चुनाव कर सकते हैं इसमें आपको महीने का तिमाही और 6 महीने का प्रीमियम जमा कर सकते हैं इनकम टैक्स की धारा 80 सीसीडी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है.. इसमें एक सदस्य के नाम पर केवल एक ही खाता ओपन होगा अगर 60 साल में आप की मौत हो जाती है तो पेंशन की रकम उसके जो नॉमिनी होगा यानी कि उसकी पत्नी को या फिर दोनों की मौत हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी के नाम पर ट्रांसफर किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now