BOB ग्राहकों को लगा बड़ा झटका बैंक लोन पर वसूले इतना पैसा जानकर हैरान होंगे
BOB HOme Loan Rate: देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक जो कि सरकार के खाते में आती है बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को काफी बड़ा झटका देने वाला है. आज 12 अगस्त के दिन एम एल सी आर में पांचवी bpf का इजाफा कर दिया है. बैंक के ऐसा करने से होम लोन कार लोन पर्सनल लोन आज की जो एम आई है उसमें इजाफा हो जाएगा नया लोन लेने वालों को ज्यादा ब्याज पर लोन मिलेगा बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के गुरुवार 11 अगस्त को तीसरी बार ब्याज दरों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के बाद आया है बैंक ऑफ बड़ौदा की फंड की बेस MCLR सीमांत की लागत को 12 वर्ष से लागू माना जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किए
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ओवरनाइट ब्याज दर को बढ़ाकर 7.93 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 फ़ीसदी कर दिया है. इसके अलावा 1 महीने 3 महीने 6 महीने को भी MCLR बढ़ा दिया गया है. यह क्रमश 8.25 प्रतिशत,8.35 प्रतिशत फ़ीसदी हो गया. बैंक का बेंचमार्क 1 साल के लिए MCLR अब 8.7 फ़ीसदी होगा. इसके बाद होम लोन कार लोन और पर्सनल लोन आदि लेने वालों की ईएमआई में इजाफा हो जाएगा.
महंगे होंगे सभी लोन
MCLR वह मिनिमम ब्याज दर और जिसके आधार पर कोई भी बैंक आपको ग्राहकों से ऑटो पर्सनल और होम लोन पर ब्याज लेता है तो यह ब्याज की दरें समय जमा दरों रेपो रेट ऑपरेटिंग लागत और कैश रिजर्व में डिपेंड करता है. इन सभी पर किए आधार पर MCLR तय किया जाता है रेपो रेट में अधिक कोई बदलाव होता है तो एम एलसीआर रेट पर प्रभाव अपने आप होता है. तो क्या यह रिपोर्ट से जुड़ा है रिपोर्ट में किसी भी बदलाव की स्थिति में सिर्फ उन बैंकों के कर्जदार प्रभावित होंगे जिनकी लोन की ब्याज दरेंMLCR से जुड़ा है.
रेपो रेट में नहीं कोई बदलाव
जैसा कि गुरुवार को यानी कि 10 अगस्त को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है जो पहले था वही रिपोर्ट अभी भी रखा है यह लगातार तीसरी बार है जब अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखा है जिसमें कोई बदलाव नहीं किया है.