IREDA SHARE: भारतीय शेयर बाजार में रोजाना कुछ ना कुछ हलचल होते रहती है,वही अगर शेयर बाजार के तरफ देखे तो कोई शेयर नीचे जाता है तो कोई ऊपर जाता है ये शिलशिला जारी रहता है।
IREDA SHARE का एलॉटमेंट मालामाल किया
इन्ही सिलशिलाओ के बीच इस हफ्ते में 7 IPO आए हुए थे जिसमे की आज IREDA का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया,और एक बात आपको बता दू जिसने भी IREDA के IPO के लिए बीड लगाई थी अगर उसको IREDA का IPO ALLOT हुआ होगा तो वो मालामाल हो गया होगा क्यों,क्युकी बाजार में लिस्ट होते ही रॉकेट की तरह उड़ा,और लोगो को मुनाफा ही मुनाफा मिला।
IREDA SHARE का बाजार में प्रभाव
इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) ने 29 नवंबर को बाजार में प्रभावशाली शुरुआत की, जो 32 रुपये के निर्गम मूल्य पर 56.25 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुई। एनएसई और बीएसई दोनों पर स्टॉक 50 रुपये पर खुला। लिस्टिंग से पहले, स्टॉक ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 37 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था, एक अनौपचारिक पारिस्थितिकी तंत्र जहां शेयरों का कारोबार आवंटन से बहुत पहले शुरू होता है और लिस्टिंग के दिन तक जारी रहता है। अधिकांश निवेशक लिस्टिंग मूल्य का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नज़र रखते हैं
IREDA SHARE का संचालन
राज्य द्वारा संचालित कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1,290.13 करोड़ रुपये के 40.31 करोड़ शेयरों का ताज़ा मुद्दा और 860.08 करोड़ रुपये के 26.87 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। ऑफर को 38.8 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के निवेशकों ने कुल 1,827.25 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कीमत ऊपरी मूल्य बैंड पर 58,472.07 करोड़ रुपये थी), जबकि इश्यू का आकार 47.09 करोड़ था।
IREDA SHARE भारत सरकार का उपक्रम
IREDA नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व वाला उद्यम है। यह नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और उपकरण निर्माण और ट्रांसमिशन जैसी अन्य मूल्य श्रृंखला गतिविधियों के लिए परियोजना अवधारणा से लेकर कमीशनिंग के बाद तक वित्तीय उत्पाद और संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। IREDA एक मिनी रत्न (श्रेणी – I) सरकारी उद्यम है।
अगर हम एक्सपर्ट की बात करें तो इस शहर को लेकर एक्सपर्ट नहीं आ जाते हुआ था कि इसका लोगों ने काफी बढ़-चढ़ के नॉमिनेशन किया है यानी की अलॉटमेंट के लिए रिक्वेस्ट डाली है वैसे ही यहां शेर जब लिस्ट हुआ तभी उसने पूरा तूफान मचाने लगा यानी कि अगर आपने भी लिस्ट किया होगा तो आप लकी रहे होंगे अगर आपको यह शेर अलॉट हुआ होगा क्योंकि इस शेयर में काफी अच्छा खासा मुनाफा लोगों को दिया है और यह ओपन ही ₹50 पर हुआ और लगभग अभी 57 रुपए चल रहा है।
सबसे खास बात यह है कि संचालित यह कंपनी सरकार के द्वारा की जा रहे हैं और यह ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी हुई है और इसके शहर में अगर आप देखने जाए तो अच्छा खासा मोमेंट अपने को देखने को मिल रहा है और इनको इसका अलॉटमेंट लग गया क्या होगा वह तो समझो मालामाल ही हो गया होगा।
अगर हम कंपनी का रिकॉर्ड देखने जाएं तो यह जब अपने आईपीओ को लेकर आया था बाजार में तो लोग बढ़-चढ़कर इस आईपीओ को अप्लाई करने में लगे हुए थे तभी समझ में आ रहा था कि इसका पॉजिटिव ग्रोथ अच्छा होने वाला है जिसको अलर्ट हुआ होगा वह काफी खुश होंगे।