Index Fund: जोखिम कम अच्छे रिटर्न इंडेक्स म्युचुअल फंड आखिर क्या है इसके बारे में जाने

Index Fund: दोस्तों नमस्कार आज के इस आर्टिकल में आपके लिए एक खास तौर पर निवेश का अच्छा स्ट्रेटजी लेकर आया हूं अगर आप लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए इक्विटी यानी शेयर बाजार सबसे अच्छा ऑप्शन है हालांकि यह अत्यधिक जोखिम भरा हुआ आपका निवेश हो सकता है और निवेशक जीने से हर बाजार की जानकारी व अनुभव नहीं है इक्विटी निवेश उनके लिए एक जोखिम भरा हुआ लगता है परंतु अगर आप थोड़ा बहुत रिस्क लेकर बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड निवेश को आप चुन सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा निवेश है जहां पर आपकी सुरक्षित निवेश हो सकता है.

अगर हम म्युचुअल फंड की बात करें तो इसमें तरह की स्कीम होती है जिसकी वजह से फंड के चुनाव में मुश्किल हो सकते हैं परंतु जो निदेशक कम जोखिम लेकर इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं और बदले में अच्छे रिटर्न की उम्मीद रखते हैं उनके लिए इंडेक्स म्युचुअल फंड सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और इसके बदले में आपको अच्छा रिटर्न भी मिलने की गुंजाइश हो सकती है या फिर आप और उम्मीद रख सकते हैं अगर निफ्टी 50 इंडेक्स के रिटर्न की बात करें तो मुझे 5 साल में टोटल 84.73% का रिटर्न दिया गया है जहां पर निवेशकों को काफी मालामाल यह इंडेक्स फंड कर चुका है वहीं 10 साल में अगर हम टोटल इसका रेशों देखने जाए तो 225.35 परसेंट का एब्सलूट आपको रिटर्न दिया है।

Index Fund आखिर होता क्या है

Index Fund का मतलब अगर आप समझना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बेसिक जानकारी इंडेक्स के बारे में होनी चाहिए भारतीय शेयर बाजार में शेरों की खरीद बिक्री के लिए दो मुख्य एक्सचेंज है पहले है एनसीसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है बीएसई मुंबई स्टॉक एक्सचेंज जहां पर इंडेक्स समझने और जानने की आपको बेसिक जानकारी मिलती है।

अगर हम इन एक्सचेंज की बात करें तो इसमें रजिस्टर्ड कंपनियां को अलग-अलग सूचकांक में बांटा गया है ताकि उनके प्रदर्शन को आसानी से ट्राई किया जा सके यानी क्योंकि क्रांतिकारी बनाई गई है मार्केट के केपीटलाइजेशन के आधार पर कई सारे इंडेक्स बने हुए हैं एनएससी का मुख्य इंडेक्स निफ्टी 50 है जिसे निफ्टी कहा जाता है निफ्टी में एनसीसी में लिस्टेड 50 बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया है वहीं बीएसई का मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स है जिसमें बीएससी में लिस्टेड 30 सबसे बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया है इंडेक्स में हर कंपनी का वेटेज अलग-अलग होता है और कंपनी को देखते हुए वेटेज भी दिया गया है और उसके हिसाब से इंडेक्स में उनका शामिल किया जाता है।

Index Fund चाल को समझना जरूरी

अगर आप इंडेक्स फंड के बारे में और अधिक जानकारी जुटाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अच्छी स्टडी होनी चाहिए बहुत सारे म्युचुअल फंड ऐसे हैं जिनका पैसा किसी खास इंडेक्स में शामिल कंपनियों में ही निवेश किया गया होता है इसका नतीजा यह होता है कि इंडेक्स फंड की चाल उसकी चल अच्छे से ट्रैक हो पाती है जिसमें उसने पैसे लगाए हैं यानी निफ्टी 50 में लगाया गया सारा पैसा निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों में ही लगाया जाएगा वह भी इंडेक्स में कंपनियों के वेटेज के अनुपात के हिसाब से 10% लगाया होता है तो उसे इंडेक्स फंड की 10 पैसे दे रखा बस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया जाएगा।

Index Fund पहले से तय होता है निवेश का फार्मूला

जैसा कि आमतौर पर म्युचुअल फंड में फंड मैनेजर नोएडा लेते हैं कि किस शहर में कितना पैसा लगाया जाए तुरंत इंडेक्स फंड के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं होता है इसका फार्मूला बिल्कुल अलग है यही वजह है कि इस पैसिव फंड के नाम से भी जाना जाता है इस फंड में निवेशक फंड मैनेजर को लगने वाले मांगे फीस से भी मचा जा सकता है इंडक्शन का एक्सपेंस रेशों एंड फंड के मुकाबले काफी कम होता है और अगर आप म्युचुअल फंड में 2% तक का एक्सपेंस रेशों देते हो और आपको देना पड़ता है तो आपको इंडेक्स फंड में 0.5% से लेकर 1% तक ही होता है यानी कि आपका एक्सपेंस रेशों यहां पर काफी कम होता है

Index Fund मतलब जोखिम कम और अच्छा रिटर्न

अगर हम निफ्टी 50 के पिछले 5 साल का रिकॉर्ड चेक करें तो 84.73% और 10 साल का हम रिकॉर्ड चेंक करें तो 225.3 पॉइंट परसेंट का अच्छा खासा रिटर्न दिया है।

अगर बीएसई सेंसेक्स में पिछले 5 साल में 84.55% और पिछले 10 सालों में 220.99 परसेंट का एकदम अच्छा खासा रिटर्न दिया है जो कि आप भी चेक कर सकते हैं।

वहीं पर अगर आप निफ्टी मिडकैप इंडेक्स के पिछले 5 सालों का अगर रिकॉर्ड चेक करेंगे तो 143.92% और 10 साल में लगभग 455.62% का अच्छा खासा रिटर्न दिया गया है।

Index Fund कौन कर सकता है निवेश

इंडेक्स फंड में अगर हम निवेश की बात करें तो किसी व्यक्ति को निवेश करना चाहे तो मैं आपको बता दूं कि इस इंडेक्स में निवेश करने का अगर कोई इच्छा रखता है तो जिसको अत्यधिक जोखिम से डर लगता है उसको आसानी से यहां पर कर देना चाहिए छोटी इंडेक्स फंड में कोई फंड मैनेजर नहीं होता है इसका चुनाव आसान हो जाता है अगर आप अपने निवेश पर कमजोर क्यों चाहते हैं तो निफ्टी 50 इंडेक्स और सेंसेक्स में निवेश कर सकते हैं और आपके निवेश में यहां पर कम रिस्क भी होता है इसके अलावा थोड़ी जोखिम उठाकर आप अधिक रिटर्न देना चाहते हैं तो आपको निफ़्टी मिडकैप इंडेक्स में निवेश करना चाहिए।

Index Fund कितना देना होगा टैक्स

अगर हम इंडेक्स फंड की बात करें तो यह आमतौर पर इंडेक्स में इनेबल की इक्विटी पर अगर आप 1 साल से पहले अपना न्यूज़ बाहर निकलते हैं तो वह मुनाफे में आपको 15 पीस दिए इधर से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को भुगतान करना होता है वहीं अगर आप 1 साल से ऊपर के लिए निवेश करते हैं तो 1 साल में ₹100000 से ज्यादा मुनाफा होने पर आपको 10 पैसे का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होता है। कोई हिसाब से अपने निवेशक के तौर पर निवेश करना चाहिए।

सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले यह आर्टिकल रिसर्च के हिसाब से लिखा गया है लेकिन अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप वित्तीय कलाकार से जरूर सलाह लें अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now