India-Maldives: मालदीव से भारतीय सैनिकों के वापस लौटने पर दोनों देश के बीच वार्ता जारी, निकलेंगे बीच का रास्ता, मालदीव से भारत का 70 जवानों को वापस लौट के लिए बोला गया इसके ऊपर अभी चर्चा जारी है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के शपथ के बाद ही उनके कार्यकाल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सरकार ने भारत देश के अपनी सैन्य मौजूदगी को वापस लेने के लिए कह दिया गया है वहीं पर घोषणा यह भी कर दिया गया है कि राष्ट्रपति मुइज्जू जो अभी तत्काल में बने हुए हैं भारत के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की है इस दौरान उन्होंने मंत्री रिव्यू से सैन्य मौजूदगी को हटाने के लिए अनुरोध किया है और उन्होंने कहा है जितने भी सैन्य मौजूदगी है उसको वापस भारत देश ले ले.
इसी बीच विदेश मंत्रालय के सूत्रों की माने तो दोनों देशों की सरकारों के बीच इस मुद्दे को लेकर अभी चर्चा जारी है बीच का कोई समाधान निकाल लिया जाएगा सूत्रों की अगर हम बात करें तो राष्ट्रपति और भारत के केंद्रीय मंत्री जीजू के बीच हुई चर्चा में चिकित्सा निकासी नशीली दावों की तस्करी समेत भारतीय सैन्य जवानों का भी मुद्दा उठाया गया है और बता दे कि भारत के लगभग 70 जवान मालदीव में तैनात है और राडार और निगरानी विमान के लिए यह जवान मालदीव में तैनात रहते हैं राष्ट्रपति चुनाव में मुइजू ने मालदीव से विदेशी सैनिकों की वापसी का भी वादा किया था और इसी बीच जब मालदीव का चुनाव हुआ तो वहां के राष्ट्रपति ने कहा कि जब जो हमने वादे की है उसको लेकर हम अभी भी डटे है और इसकी कोशिश में है कि जो आधे की उसको पूरा करें।
मालदीव के राष्ट्रपति ने कही यह बात
राष्ट्रपति के शपथ लेने के तुरंत बाद मौजूद ने अपने पहले भाषण में यह बात को दोहराते हुए कहा कि मालदीव में किसी भी देश का सैनिक कमी नहीं होगा राष्ट्रपति ने कहा जब हमारी सुरक्षा की बात आती है तो मैं एक रेखा खींच लूंगा मालदीव अन्य देशों की रेखाओं का भी सम्मान करेगा बता दे मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन के समर्थन के तौर पर देखा जाता है और ऐसा कहा जाता है कि वह चीन के समर्थक हैं.
मालदीव के राष्ट्रपति अभी चुनाव जीतकर आए हुए हैं और अपने भाषण में जो वादा किया था उसको पूरा करने के लिए वह तत्काल रूप से कार्य करने लगे हैं और यह सब जो उन्होंने वादा किया है वह करने की कोशिश कर रहे हैं इसी बीच इन्होंने कहा था कि सैन्य को हटाया जाएगा किसी भी देश का सैयां हमारे यहां पर नहीं होने वाले हैं.
इन मुद्दों पर आम सहमति के आसार
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के नागरिकों की चिकित्सा में तैनात भारतीय हेलीकॉप्टरों और विमानों के योगदार की सराहना की। साथ ही दोनों को बीच सहमति हुई कि दोनों सरकारें इसके जरिए निरंतर सहयोग के लिए व्यावहारिक समाधानों पर चर्चा करेंगी।