TVS Apache RTR 160 4v का नया लुक सामने आया शानदार फीचर्स के साथ

TVS Apache RTR 160 4v एक स्ट्रीट  बाइक है जो कि भारत में नए वेरिएंट के साथ और नए फीचर्स के साथ और चार नए कलर के साथ लांच किया गया है और टीवीएस की यह बाइक काफी पसंद की जाने वाली बैकों में से एक है और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस बाइक में किया गया है तो लिए आगे की तरफ बढ़ते हैं.इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.24 लाख रुपए से शुरू होकर 1.32 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

TVS Apache RTR 160 4v के पहले के कॉन्सेप्ट

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी ने लगातार प्रदर्शन और प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाया है, समय के खिलाफ दौड़ में हमेशा खुद को पीछे छोड़ दिया है। सेगमेंट में पहले राइड मोड्स और स्मार्टएक्सोनेक्ट के साथ, 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी पहले से कहीं ज्यादा शानदार है। किसी भी स्थिति में बिना किसी बाधा के दौड़ें। यह अजेय बनने का समय है।

TVS Apache RTR 160 4v  शानदार फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4v  के फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जैसे की राइड मोड आप बटन को प्रेस करके इस मोड को ऑन कर सकते हो और उसके बाद आपको गियर इंडिकेटर मिलता है, एडजेस्टेबल लेवल्स मिलता है यह स्पेशल एडमिशन में केवल दिया गया है. उसके बाद रेस ट्यून फ्यूल इंजेक्शन यह फीचर्स अवेलेबल है. Race Tuned Fuel injection  (RT-FI)  इंजन के साथ-साथ ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) का इस्तेमाल किया गया है. Double Craddle SynchroStiff Chasis  करके यह फीचर्स भी अवेलेबल है. रेसिंग टायर्स इसमें दिए गए हैं.

TVS Apache RTR 160 4v के कलर

TVS Apache RTR 160 4v इसमें अगर हम कलर की बात करें तो चार कलर में इसके बाइक के मॉडल लॉन्च किए गए हैं और चारों ही बहुत ही बढ़िया कलर है और लोगों को पसंद करने वाला कलर है जैसे की नाइट ब्लैक मैटेलिक ब्लू रेसिंग रेड और मैट ब्लैक यह कलर उपलब्ध है.

TVS Apache RTR 160 4v की कीमत

TVS Apache RTR 160 4v अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत ड्रम के मॉडल में अगर जाएंगे तो 123870 रुपए एक्स शोरूम प्राइस दी गई है वहीं पर डिस्क ब्रेक की तरफ अगर हम बढ़ाते हैं तो उसकी कीमत 127370 रुपए एक्स शोरूम कीमत दी गई है.

TVS Apache RTR 160 4v प्रतिद्वंदी

TVS Apache RTR 160 4v टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का कुल वजन 144 किलोग्राम और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तो यह आपको 41.4 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है। वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर N150, P160 और होंडा एसपी 160 से होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now