kya Rummy Illegal h India me?: क्या भारत में यह लीगल है?

kya Rummy Illegal h India me?: जैसा कि आप सबको पता है, भारत में बहुत सारे गेम खेलने वाले एप्लीकेशन उपलब्ध हैं लेकिन आपके दिमाग में यह सवाल जरूर है kya Rummy Illegal h India me? इसकी जानकारी हम आपको विस्तार से देने जा रहे हैं तो आपको इस लेख में अंत तक बने रहना है तभी आपके पूरे अच्छी तरीके से इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

जैसा कि आप सबको पता होगा कि भारत में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन हैं जो की रामी जैसे हैं और गेमिंग की दुनिया में और ऐसे जो भी गेम खेल कर पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन है उसमें आपको बहुत सारे ऐसे भी एप्लीकेशन मिलते हैं जो कि फर्जी होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी एप्लीकेशन है जो की प्ले स्टोर पर लिस्टेड भी है जिसे आप डाउनलोड करके गेम खेलते हैं और पैसा कमाते हैं.

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है और आप यह जानना चाहते हैं kya Rummy Illegal h India me? इसके बारे में तो आपको पूरी जानकारी हम देने जा रहे हैं आपको बिल्कुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो की Rummy एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके गेम खेलते हैं. दरअसल यह गेम एक कार्ड जैसा गेम होता है जिसे कार्ड को मिलाना होता है, जिसका कार्ड जल्दी मिल जाता है वह गेम का विजेता कहलाया जाता है.

Rummy गेम कुछ ऐसा खेला जाता है कि इसमें दो से अधिक छह प्लेयर होते हैं कम से कम दो प्लेयर की जरूरत होती है इस गेम को खेलने के लिए, और इस गेम में कार्ड मिलान वाला गेम खेला जाता है, अगर इसमें दो प्लेयर गेम खेलते हैं तो एक प्लेयर का 13 कार्ड मिल जाता है तो वह इस गेम का विजेता कहलाता है. कुछ इस प्रकार से इस गेम को खेलने के लिए योजनाएं बनाए जाते हैं.

जैसा कि आप सबको पता ही होगा आज के समय में ऑनलाइन गेमिंग काफी ज्यादा पॉपुलर होते जा रही है और इसकी एडवर्टाइजमेंट सबसे ज्यादा दिखाई जाती है और आज के यंग जनरेशन गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं इसकी बुरी लत में फंस जाते हैं जिन्हें काफी सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. जैसा की गेम के बारे में उन्हें अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है और वह लगातार गेम में पैसा लगाते हैं और खेलने जाते हैं और एक समय ऐसा भी आता है कि वहां पर उन्हें हर का भी सामना करना पड़ता है और वह कंगाल हो जाते हैं.

और आपने देखा ही होगा जैसे ही इसके एडवर्टाइजमेंट आती है उसमें ऑलरेडी बताया जाता है कि यह खेल जोखिम भरा हो सकता है काफी सावधानी से खेले,इसकी जिम्मेदारी वह स्वयं नहीं लेते हैं. सुझाव यही है कि अगर आपको किसी ऑनलाइन गेमिंग के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं है तो आप इसमें भागीदारी मत बनिए अगर आपको पैसे कमाने के उद्देश्य से खेलना है तो बिल्कुल मत कीजिए क्योंकि एक समय ऐसा आता है आप शुरुआती में पैसे कमाते हैं लेकिन अंत में हारने लगते हैं तो आप कंगाल भी हो जाएंगे।

Rummy क्या है?

अगर हम इसके बारे में जानकारी आपको बताएं, तो यह एक तरह का ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें की कार्ड के माध्यम से खेला जाता है इसमें शुरुआती में दो प्लेयर हो सकते हैं और उससे ज्यादा अच्छे प्लेयर भी हो सकते हैं. जैसा कि इसमें कार्ड को लेकर आवंटन होता है, और जो भी प्लेयर पहले 13 कार्ड का मिलान कर लेता है वह विजेता घोषित हो जाता है.kya Rummy Illegal h India me? इस तरह से खेलने का कुछ ऐसा तरीका है जो कि इसके माध्यम से आप खेल सकते हैं.

kya Rummy Illegal h India me?

अगर हम भारत में इस गेमिंग एप्लीकेशन को लीगल तरीके से देखा जाए तो यह लीगल माना जाता है,इस गेम को भारत में आधिकारित रूप से वैध माना जाता है। क्योकि भारत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1968 में rummy गेम को कौशल का खेल घोषित किया गया है। और भारत सरकार के द्वारा इसकी कैटेगरी में ” कौशल का खेल” के हिसाब से देखा जाता है इसलिए इसे भारत में लीगल कहा जाता है. यह एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है इसके माध्यम से लोग गेम खेलते हैं और पैसा भी कमाते हैं.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now