Komaki Classic: अगर हम भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो कॉम की क्लासिक है जिसको आप बिना लाइसेंस के भी चला सकते हैं और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के भी चला सकते हैं बाइक का नाम कुमार की इलेक्ट्रिक क्लासिक बाइक है जो कि मैं आपको पहले ही बता दिया है इस बाइक की चाबी में ही एक कर की चाबी जितना फीचर्स दिया गया है यानी की स्मार्ट की आपको मिलता है स्मार्ट चाबी का या फायदा यह भी है कि आप दूर से ही बाइक को चालू और बंद कर सकते हैं बाइक के हेडलाइट में आपको एलईडी बल्ब की हेडलाइट मिलती है.
Komaki Classic: Cheapest Electric Bike In India
Komaki Classic के हेडलाइट में एलईडी के उपयोग होने के कारण बिजली तो कम लगेगी ही साथ में ही आपको रात में बहुत अच्छी रोशनी भी फ्लैश के रूप में मिलेगा हेडलाइट के चारों तरफ आपको कम की रिंग भी मिल जाएगी बाइक के इंडिकेटर में भी एलईडी लाइट का उपयोग किया है जो की काफी चमकदार होता है।
Komaki Classic अधिकतम लोग अपने बच्चों को देने के लिए भी खरीदने जाते हैं जिसके कारण कोई भी चालान ना बने क्योंकि यह बाइक ड्राइविंग लाइसेंस ऑन बिना रजिस्ट्रेशन के भी चलाई जा सकती है ज्यादातर यह बाइक समान ढोने के काम आता है इस बाइक का उपयोग रैपीडो ने भी चालू कर दिया है क्योंकि यह बाइक बहुत ही कम बजट वाला और अच्छी बाइक है और इलेक्ट्रिक बाइक जितनी भी है उनका अगर हम देखने जाएं तो खर्चा भी काम पड़ता है।
इस बाइक का दो प्रकार का मॉडल बाजार में उपलब्ध है
1.80Km जिसकी कीमत 118000 है।
2.120km जिसकी कीमत 135000 है।
इस बाइक के बाजार में दो मॉडल अलग-अलग कीमतों के आधार पर उपलब्ध है यानी की माइलेज जिसका ज्यादा होगा उसकी कीमत ज्यादा है और जिसका माइलेज काम है उसका कीमत कम है तो आप अपने बजट के अनुसार दोनों कीमतों का चुनाव कर सकते हैं।
Komaki Classic का फीचर
यह बाइक तीन अलग-अलग कलर्स में भी उपलब्ध है जैसा कि आपको लाल ब्लैक और ब्लू कलर देखने को मिलता है और यह कलर काफी आकर्षक होते हैं इसलिए कंपनी ने इन कलर में उपलब्ध कराया है ऐसे में ग्राहक अपनी चॉइस के हिसाब से अपने मनपसंद के हिसाब से कलर की चॉइस कर सकता है इसके साथ में इसमें बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स भी बताए गए हैं जो कि इस बाइक को काफी स्मार्ट बनते हैं स्मार्ट बाइक और इलेक्ट्रिक बाइक का डिमांड जिस तरह से इंडिया में बढ़ रहा है वह काफी काबिले तारीफ है।
अगर हम इस Komaki Classic बाइक में फीचर्स की बात करें तो यहां पर दो ऑप्शंस उपलब्ध है एक 80 किलोमीटर का एवरेज है और दूसरे का 120 किलोमीटर का एवरेज है अगर कलर की बात करें तो तीन कलर में उपलब्ध है रेड ब्लैक और ब्लू एलईडी बल्ब के साथ फ्लैशिंग फीचर्स भी उपलब्ध है और इसके इंडिकेटर भी एलईडी लाइट के हैं और इसके लेग गार्ड मेटल के बनाए गए हैं और यहां पर कोई फ्यूल टैंक नहीं है यहां पर बैटरी आपको मिलता है और बैटरी की वारंटी लगभग 3 साल की है और बैटरी कि हम बात करें तो एक बार चार्ज करने पर एक वेरिएंट में आपको 80 किलोमीटर का माइलेज मिलता है और दूसरे वेरिएंट में आपको 120 किलोमीटर का माइलेज मिलता है वहीं पर इसकी वजन की कैपेसिटी की बात करें तो 200 किलो का है और इसके जो स्पीडोमीटर है वह फुल स्मार्ट स्पीडोमीटर है जिसमें की आपको स्पीड बैटरी का चार्जिंग पॉइंट ऑडोमीटर टर्न ऑफ टर्न ऑन इंडिकेटर जैसे सुविधा आपको मिलते हैं।
Komaki Classic आगे का साइड
गाड़ी के आगे वाले हिस्से में आपको मैंने एल्युमिनियम के टायर के रिंग मिल जाएंगे इसका टायर रोलवो कंपनी का है गाड़ी के टायर में आपको डिस्क ब्रेक भी मिल जाएगा क्योंकि आज के समय में सेफ्टी को देखते हुए डिस्क ब्रेक काफी ही कंपनियों के द्वारा दिया जा रहा है।
Komaki Classic सेफ्टी फीचर्स
अगर हम गाड़ी की बात करें या फिर बाइक की बात करें तो सबसे जरूरी बात यह है कि उसमें सेफ्टी फीचर्स क्या है तो जैसा कि मैं आपको बता दूं कि इसमें सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से आपको एक मेटल का लेग गार्ड फ्यूल टैंक जैसे बने हुए जगह पर नीचे दिया गया है और बाइक में आपको एलईडी इंडिकेटर मिलेगा इसके दुर्घटना होने की संभावनाएं कम होती हैं और आपको अगर किसी दिशा में मुड़ना है तो आप इंडिकेटर देकर ही मुड़े।
इस Komaki Classic बाइक में हम वजन की क्षमता की बात करें तो इसकी 200 किलोग्राम की क्षमता है इसलिए इसका गांव तथा शहर जैसे जगह में सामान को पहचाने या ले जाने के लिए इस्तेमाल में किया जाता है बाइक के पीछे वाले टायर में आपको एक मोटर मिल जाएगी जो आती है 250 वाट के साथ में इस बाइक में आपको साइड स्टैंड और डबल स्टैंड दोनों मिल जाएगा बाइक में आपको लेडिस फुट रेस्ट मिल जाएगा इस बाइक में लेडिज फूट रेस्ट दोनों तरफ मिलता है जो की काफी आरामदायक महसूस करता है।
इस बाइक में अगर हम बात करें तो नए डिजिटल स्क्रीन आपको दी गई है इसमें आपको कलर डिस्प्ले मिलेगा जहां पर आप इस गाड़ी की स्पीड डिजिटल स्क्रीन में देख सकते हैं और टर्न इंडिकेटर यह सारी चीज देखने के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।