IPO News: अगले हफ्ते खुलने वाले ये 4 IPO, पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी लें

IPO News: अगले हफ्ते खुलने वाले ये 4 IPO, पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी लें

अगर हम अगले हफ्ते की बात करें तो प्राइमरी मार्केट में हलचल रहेगी. क्योंकि 4 सितंबर से शुरू होने वाले हर सप्ताह के लिए चार सबसे बड़ी आईपीओ कंपनी की लिस्टिंग होगी चार कंपनियां आने वाले सप्ताह में आईपीओ से लगभग 1350 करो रुपए से अधिक जुटाने की इंतजार में है. तो क्या आप भी इंतजार कर रहे हैं.

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग IPO

रत्नावीर प्रेसीजन इंजीनियरिंग 4 सितंबर को लगभग 165 करोड रुपए के ऑफर के साथ बाजार में उतरने वाली पहली कंपनी है कंपनी का आईपीओ 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक खुलेगा जिसके लिए प्राइस बैंड 93-98 रुपए तय किया गया है. Stainless-steel बेल्ट प्रोडक्ट मेकर रेस्क्यू से लगभग 135 करोड रुपए और ऑफर फॉर सेल से ₹29.79 करोड़ जुटाने की इस कंपनी की योजना अभी बन रही है.
रत्नावीर पैसेजिंग इंजीनियरिंग आईपीओ सोमवार 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. या लगभग 13800000 shares के फ्रेश issue है रत्नावीर प्रेसीजन इंजीनियरिंग आईपीओ का इश्यू साइज 16.035 करोड रुपए है.

जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स IPO

अगर हम हेल्थ केयर सर्विस की बात करें तो जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल अपने पब्लिक इश्यू को 6 से 8 सितंबर तक खुलेगा कंपनी ने आईपीओ के लिए 695 से लेकर ₹735 प्रति शेयर के प्राइस बैंड तय किया गया है. आईपीओ में 542 करोड़ रुपए कब से शुरू और प्रमोटर और अन्य शेयरधारकों द्वारा ऑफर प्राइस बैंड पर 327.08 करोड़ रुपए की राशि के 44.5 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है.869.08 करोड़ों के अनुमानित संग्रह के साथ जुपिटर 4 आईपीएल में सबसे बड़ा  है.
EMS का आईपीओ
सीवरेज सॉल्यूशन प्रोवाइडर इन एमएस अपना 320 करोड रुपए का इश्यू 8 सितंबर को 200 से लेकर ₹211 प्रति शेयर के संभावित प्राइस बैंड के साथ लांच कर सकता है इसकी संभावना बन रही है इस ऑफर में लगभग 145 से लेकर 146 करोड़ों का फ्रेश issue और 82.94 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. जिसकी कीमत प्रमोटर रामवीर सिंह द्वारा अमूल्य बैंड पर 175 करोड रुपए के सूत्रों के अनुसार बिल्डिंग 12 सितंबर को समाप्त होगी. ऐसा संभावित माना जा रहा है.

Kahan Packaging IPO

अगले सप्ताह के सीरीज में लॉन्च होने वाला चौथा पब्लिक इश्यू SME सेगमेंट से है,बल्क पैकेजिंग सॉल्यूशन कंपनी 7.2 लाख शेयरों के आईपीओ के माध्यम से 5.76 करोड़ों जुटाने का इरादा रखती है मुंबई बेस्ट बल्क पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कहान पैकेजिंग का आईपीओ 6 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक खुलेगा कंपनी के आईपीओ से ₹80 प्रति शेयर की कीमत पर ₹5.76 करोड़जुटाने की योजना है कंपनी सीमेंट केमिकल फर्टिलाइजर और फूड प्रोडक्ट जैसी इंडस्ट्री की सप्लाई करने वाले बिजनेस टू बिजनेस निर्माताओं को पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है यानी कि पैकेजिंग के आइटम को देती है बनाकर.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now