Honda Elevate करेगी Creta और Seltos का खेल खत्म, बढ़िया सीट के साथ पेश

Honda Elevate सोमवार को अपने नई मिड साइड सव होंडा एलीवेट का उत्पादन शुरू कर दिया है इस एसयूवी का उत्पादन राजस्थान के फैक्ट्री में अत्यधिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किया जाएगा भारत इस वैश्विक सव का उत्पादन करने वाला पहला देश बन चुका है एलीवेट का 90% से ज्यादा निर्माण स्थानीय रूप से किया गया है जिसे भारत में गाड़ियां बनाने की होंडा की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है और ऑल न्यू होंडा एलीवेट की सितंबर 2023 में लॉन्चिंग किया जाना है और इसी महीने से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी कंपनी ने पहले ही एलीवेट की परी लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है.

अगर हम इस मौके की बात करें तो होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ तकिया मोरा ने कहा सव बनाने के हमारी कोशिश में हमने आज उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है क्योंकि हमने भारत की तापुकारा फैक्ट्री में अत्यधिक इंस्ट्रूमेंट का उपयोग करके एलीवेट का उत्पादन शुरू कर दिया है.

Honda Elevate  लुक और डिजाइन

एलीवेट मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में होंडा की नई पेशकश है जिसका बाहरी डिजाइन काफी मजबूत और बोल्ड बनाया गया है गाड़ी का अगला भाग बेहद ही आकर्षक बनाया है जो कि इसके साथ में ही शार्प कैरेक्टर लाइंस एवं अनोखी रियल डिजाइन दी गई है जिससे सड़क पर इस एसयूवी की दमदार मौजूदगी का अनुभव चलने वाला करेगा.


Honda Elevate  साइज

होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इस एसयूवी में सामान रखने के लिए 458 लीटर की जगह (कार्गो स्पेस) है।

Honda Elevate  कलर ऑप्शंस

होंडा एलीवेट कि अगर हम कलर्स ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एलीवेट के कई रंगों में पेशकश करने वाली है जो इस प्रकार से हैं सिंगल-टोन और ड्यूल-टोन वैरिएंट्स शामिल हैं। इन रंगों में फीनिक्स ऑरेंज पर्ल (नया रंग), ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर मैटेलिक और मीटरॉयड ग्रे मैटेलिक शामिल हैं। यह कलर होंडा एलीवेट के काफी आकर्षित कलर्स में से एक है.

Honda Elevate  इंजन पावर

होंडा एलीवेट के अगर इंजन की पावर की बात करें तो 1.5 लीटर के साथ i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन से लैस है जो सिक्स स्पीड मत और कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन के अनुकूल है यह 89 किलोवाट का पावर और 4300 का आरपीएम पर 145 नम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करते हैं.

Honda Elevate  माइलेज

होंडा एलीवेट के पेट्रोल वेरिएंट की अगर हम बात करें तो इसमें माइलेज 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर और इसके पेट्रोल सीबीटी वजन का माइलेज 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दवा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है पर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ए आर ए प्रमाणित माइलेज आंकड़े हैं और यह रियल वर्ल्ड माइलेज ड्राइविंग स्थितियों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.

Honda Elevate  सेफ्टी फीचर्स

अगर हम सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में सुरक्षा को लेकर होंडा की प्रतिबद्धता जाहिर होती है एलीवेट में कई ऐसे एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो की नई-नई टेक्नोलॉजी के द्वारा यह ली है जिसमें की होंडा सेंसिंग का एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम एप्लीकेशन भी शामिल किया गया है.

होंडा एलीवेट कनेक्ट के फीचर से भी लैस है होंडा कनेक्ट पर एक कनेक्ट कर एक्सपीरियंस है जो यूजर्स को दूर से ही अपनी कर पर नियंत्रण रखने की इजाजत देता है और उन्हें ज्यादा बेहतर सुविधा के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन भी देता रहता है जिसकी वजह से सेफ्टी फीचर्स में काफी दमदार स्थिति मिलती है.

Honda Elevate प्रतिद्वंदी

लॉन्च होने पर Honda Elevate SUV का भारतीय बाजार में मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों से होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now