Tata Power के शेयर पर बड़ी खबर, सब्सिडियरी कंपनी ने किया बड़ा करार

Tata Power के शेयर पर बड़ी खबर, सब्सिडियरी कंपनी ने किया बड़ा करार

Tata Power Renewable नीग्रो एंड एसजी आईरन कास्टिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी न्यू सिम इंडस्ट्री के साथ 26 मेगा वाट एसी ग्रुप कैपटिव सोलर प्लांट के लिए पावर डिलीवरी ग्रीमंड करने का ऐलान किया है लेकिन इस ऐलान को लेकर टाटा पावर को बहुत ही अच्छी खबर आ रही है जिनके पास टाटा पावर के शेयर है.

टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल ने ग्रे एंड एसजी आईरन कास्टिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नियोसिम इंडस्ट्री (Neosym Industry) के साथ 26 मेगावाट ऐसी ग्रुप कैपटिव सोलर प्लांट के लिए पावर डिलीवरी एग्रीमेंट करने का ऐलान किया है सालाना लगभग 59 मिलियन यूनिट की अनुमानित बिजली उत्पादन सतना वाली महाराष्ट्र के अहमदनगर के जामखेड़ में स्थित यह प्रोजेक्ट मार्च 2024 से शुरू होगा लेकिन इसका सीधा सीधा फायदा टाटा पावर के शेयरों पर नजर आने वाला है क्योंकि अगर यह करार परफेक्ट होता है तो लोगों के लिए चांदी साबित हो सकता है और आप भी उसमें अच्छे मौके देख सकते हैं.

32,500 टन CO2 उत्सर्जन कम होने की उम्मीद
इस प्लांट से सालाना 32500 टन CO2 उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में या पर्याप्त कमी जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता में मदद करेगा जो कि काफी सराहनीय कार्य के तौर पर नजर आने वाला है टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा न्यू सिम के साथ यह साझेदारी हमारे c&i कस्टमर्स को क्लीन एंड सस्टेनेबल एनर्जी सलूशन प्रदान करने की हमारी निरंतर खोज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित नजर आने वाला है सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी अपनाने के लिए काफी प्रतिबंध है और लोगों को आगे की तरफ बढ़ा रही है.
टाटा पावर के रिन्यूएबल एनर्जी टाटा पावर के सब्सिडियरी कंपनी के तौर पर है जो कि पावर विंडो और भी सारे जो भी पावर उत्सर्जन के लिए यूज में आते हैं वह सब कार्य किया जाता है इन के माध्यम से.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment