Redmi A2 Flipkart Offer:रेडमी के इस फ़ोन को खरीदने का आखिरी मौका ,काफी अच्छे और शानदार फीचर्स के साथ इस फ़ोन की खूबसूरती काफी लुभावनी है जो आपको काफी पसंद आएगी और साथ में आपको फ्लिपकार्ट के 45 % ऑफर के साथ जो आपको काफी सस्ते अच्छे दाम मिल रहा है. ये फ़ोन आपके बजट का फ़ोन है जो आपको फ्लिपकार्ट के यहाँ से खरीदेंगे तो आपको सस्ते दाम और डिस्काउंट के साथ मूल रहा है मौका तो आप पूरी डिटेल्स यहा से मिल जाएगी।
Redmi A2 Flipkart Offer
Redmi A2 पर चल रहे ऑफर! के बारे में बात करें। तो इस फोन, में फ्लिपकार्ट पर अच्छा खासा ऑफर! देखने को मिल रहा है। जिसमें आपको 45% तक का छूट मिल रहा है। इस फोन, का MRP. 9,999 रुपए है। लेकिन 45% के छूट पर अब इसका नया कीमत 5,499 रुपए हो गया है। इसके अलावा अगर आपके पास Axis Bank का अकाउंट है। तो इस बैंक के Credit Card के माध्यम से खरीदने पर आपको 275 रुपए का तुरंत डिस्काउंट प्राप्त हो जायेगा। इस ऑफर! का इस्तेमाल करने पर ये फोन, आपको 5,224 रुपए का पड़ेगा। और आपका अच्छा खासा पैसा बच जायेगा।
Redmi A2 Specification
Redmi A2 के इस फ़ोन में काफी अच्छे फीचर्स के साथ अच्छे और सस्ते दामों आपको मिल रहा है जो की 45 % डिस्काउंट भी मिल रहा है जो की आपके जेब के लिए लिए ज्यादा महंगा नहीं होने है और साथ में इस फ़ोन में अच्छे फीचर्स जैसे की 2 GB Ram के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया ,8 MP वाइड एंगेल प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल LED फ़्लैश भी दिया गया है ,वो भी धमाकेदार बैटरी 5000 mAH बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है.
Redmi A2 Specificational
pecification | Details |
---|---|
Processor | MediaTek Helio G36 |
CPU | Octa core (2.2 GHz, Quad Core + 1.7 GHz, Quad core) |
RAM | 2 GB |
Internal Storage | 32 GB |
Display | 6.52 inches (16.56 cm); IPS LCD |
Resolution | 720×1600 Px (269 PPI) |
Display Features | Bezel-less with Waterdrop Notch |
Rear Camera | 8 MP Wide Angle Primary Camera |
0.08 MP Depth Camera | |
Dual LED Flash | |
Video Recording (Rear) | Full HD @30fps |
Front Camera | 5 MP |
Video Recording (Front) | Full HD @30 fps |
Battery & Charger | 10W Charging Support With Micro USB Port |
General | SIM1: Nano, SIM2: Nano |
5G Not Supported in India | |
Expandable Upto 1 TB | |
Key Specs | Android v13 |
Redmi A2 Camera
Redmi A2 कम बजट वाले इस फ़ोन में आपको ड्यूल सेटअप वाला कैमरा जो 8 मेगापिक्सेल प्रीमेरी कैमरा के साथ डेप्थ सेंसर 0.8 कैमरा दिया है जिससे आप अच्छे वाली फोटो और वीडियो भी निकाल सकते है. इसके अलावा इसमें डुअल फ्लैशलाइट भी दिया गया है और साथ में ही आपको सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है जिससे कि आप अच्छी वीडियो ग्राफी या फिर फोटोग्राफी कर सकते हैं.
Redmi A2 Display
Redmi A2 इस कम बजट वाले और अच्छे फोन में एक शानदार डिस्प्ले दिया गया है जो की 6.52 इंच का डिस्प्ले है और साथ में ही IPS LCD डिस्पले है. लेकिन अगर आप इसके रेजोल्यूशन की बात करते हैं तो आपको अच्छे रेजोल्यूशन और अच्छी ब्राइटनेस के साथ इसमें आपको एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
Redmi A2 Storage And RAM
Redmi A2 स्टोरेज की अगर हम बात करें तो इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो की काफी सफिशिएंट है इस फोन की कीमत के हिसाब से वहीं पर आपको रैंडम एक्सेस मेमोरी यानी की RAm 2GB दिया गया है अगर आपका कम बजट में फोन लेना है तो आपके लिए यह एक बेस्ट है आप इसे खरीद सकते हैं.
Redmi A2 Processor
Redmi A2 अगर हम प्रोसेसर की बात करें इसमें काफी अच्छा प्रोसेसर दिया गया है. जो कि ये MediaTek Helio G36प्रोसेसर कंपनी के द्वारा दिया जाता है जिससे कि आपका फोन की प्रोसेसिंग स्पीड काफी अच्छे रहते हैं और आपको अच्छा एक्सपीरियंस होता है जब आप फोन का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. इसमें काफी बढ़िया प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और आपको बता दूं यह 5G नेटवर्क के साथ नहीं जुड़ा हुआ है.
Redmi A2 Battery
Redmi A2 के इस फोन में दमदार बैटरी के साथ जोड़ा गया है जो की बैटरी 5000 mAH की है. अगर आप एक बार चार्ज करते हैं तो आपका यह फोन पूरे दिन काफी ही बेहतरीन तौर से चलेगा और उसके साथ ही आपको फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर भी मिलता है. इसमें चार्ज 10 वाट का दिया गया है अगर इस फोन को पूरा चार्ज करना है तो 1 घंटे 45 मिनट फोन को पूरा चार्ज होने में समय लगता है और एक बार चार्ज कर लेते हैं तो आसानी से आप पूरे दिन इससे कार्य कर सकते हैं.
Redmi A2 Price In india
Redmi A2 इस फोन की कीमतों की अगर हम बात करें तो इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो कि इस प्रकार से है.2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 5,499 रुपए रखा गया है। और 2GB रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत लगभग 5,999 रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 4 GB रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत लगभग 6,799 रुपए रखा गया है। आपको जो भी वेरिएंट चाहिए उसके हिसाब से आप वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं और अपने हिसाब से खरीद सकते हैं.
Redmi A2 Competitor
Redmi A2 भारतीय बाजार में अगर इस स्मार्टफोन को लेकर कंपटीशन की बात करें तो कुछ कंपनियां इस प्रकार से हैं जिनसे इसकी सीधे तौर पर कंपटीशन है जो की यह रही Redmi 12C, POCO C51, Samsung Galaxy M04 और Moto E13 से है.
Redmi A2 Flipkart Offer हमने अपने इस लेख में फ्लिपकार्ट के ऑफर के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आप कोई भी फोन खरीदने की छह रख रहे हैं जो कि कम बजट में होना चाहिए तो आपके लिए यह फोन बेहद परफेक्ट फोन साबित हो सकता है. तो आप अभी जाइए फटाफट और फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं अपने घर ले जाकर नए साल में नए फोन के साथ एक नया अनुभव शेयर कर सकते हैं.