इसकी बेसिक वेरिएंट में मोटर की क्षमता 60 bhp की पावर और 105 nm का टॉर्क जेनेरेट करने की है, और हाई वेरिएंट में 74 bhp की पावर और 114 nm का टावर का जनरेट की क्षमता है.
टाटा टियागो की इलेक्ट्रिक व्हीकल में दो बैट्री पैक देखने को मिलता है, जैसा कि इसमें 19.2 kwh का और 24 kwh की क्षमता वाले बैट्री पैक दिया गया है, जो क्रमशः 250 km और 315 km की रेंज देती है.