7.99 लाख कीमत और 315  किमी के रटाँगे के साथ ,महिलाये जमकर खरीद रही ये इलेक्ट्रिक कार 

देश  इलेक्ट्रिक कारो की डिमांड काफी तेजी से बढ़  रही है,किफायती कीमत दमदार रेंज की वजह से लोग भविष्य देख रहे है 

एलेक्ट्रसि  में टाटा आज भी लीडर है जिसकी 4  मुख्य कार है जैसे की नेक्सॉन,टिआगो,टैगोर ,पंच 

महिलाओ को  काफी इलेक्ट्रिक कार पसंद आ रहा जिससे महिलाये खरीदने में आगे है। 

हाल ही में टाटा  टिआगो की कीमत में कटौती की जो की 7.99 से शुरू होकर ११ लाख में मिल रही है 

कंपनी ने दावा किया है की 24 प्रतिशत महिंलाए टाटा की इलेक्ट्रिक केयर खरीद रही है जो की इलेक्ट्रिक कार मार्किट का 72 % है.

इसकी बेसिक वेरिएंट में मोटर की क्षमता 60 bhp  की पावर और 105 nm  का टॉर्क जेनेरेट करने की है, और हाई वेरिएंट में 74  bhp की पावर और 114 nm  का टावर का जनरेट की क्षमता है.

टाटा टियागो की इलेक्ट्रिक व्हीकल में दो बैट्री पैक देखने को मिलता है, जैसा कि इसमें 19.2 kwh का और 24 kwh की क्षमता वाले बैट्री पैक दिया गया है, जो क्रमशः 250 km  और 315 km  की रेंज देती है.