Winter Makeup Tips: सर्दियों में मेकअप के बाद चेहरा न लगे ड्राई,

सर्दियों में शादियों और इवेंट्स के लिए हल्का-फुल्का मेकअप करने का समय है! पर, ड्राई और पैची स्किन को बचाने के लिए ये टिप्स जरूर देखें।

ड्राई स्किन को बचाने के लिए अपने फाउंडेशन में फेस ऑयल मिलाएं। इससे चेहरा पैची नहीं लगेगा और लंबे समय तक मेकअप टिका रहेगा।

ग्लॉसी मेकअप प्रोडक्ट्स उपयोग करें और फ्लॉलेस मेकअप प्राप्त करें। मैट बेस के बजाय ग्लॉसी प्रोडक्ट्स स्किन को ड्राई नहीं बनाएँगे।

सर्दियों में पाउडर प्रोडक्ट्स को कम से कम इस्तेमाल करें। लिक्विड और क्रीमी टेक्सचर वाले क्रीम और फाउंडेशन से स्किन को आदर्श देखिए।

फाउंडेशन के बाद लिक्विड हाईलाइटर से मेकअप को पूरा करें। इससे आपकी स्किन नेचुरल ग्लो के साथ फ्लॉलेस लगेगी

फाउंडेशन में विटामिन सी की मात्रा बढ़ाएं। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा और ड्राईनेस नजर भी नहीं आएगी।

च्छी स्किन केयर से स्किन की ड्राईनेस को कम करें और मेकअप के लिए तैयार रहें।"

सर्दियों में मेकअप के बाद दुर्गंध से बचने के लिए फ्रेग्रेंस-फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।