उस रात भोपाल रेलवे स्टेशन पर तैनात चंद रेलकर्मियों ने जिस वीरता, आशा और मानवता का प्रदर्शन करके सैकड़ों रेलयात्रियों की जान बचाई
सीरीज के निर्देशक शिव रवैल ने खुलासा किया की इस सीरीज को बनाने में २ साल का वक़्त लगा गया।
‘द रेलवे मेन’ की बात चलने पर शिव कहते हैं,आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ द्वारा स्ट्रीमिंग के लिए बनाई गई पहली सीरीज के लिए ‘द रेलवे मेन’ को चुना। इस सीरीज की काफी अच्छी रेटिंग रही है.
इस सीरीज को स्क्रिप्ट और प्रोडक्शन के लिए हरी झंडी देने से पहले 2 साल का वक्त पर हमने काम किया। ऐसा सीरीज के निर्देशक ने कहा.
आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान जैसे मजबूत कलाकारों को लेकर बनी सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का निर्देशन करने से पहले शिव रवैल ने यशराज फिल्म्स में 10 साल बतौर सहायक काम किया है.
आर माधवन का रोल इस सीरीज में काफी ही शानदार और रोचक है.
‘द रेलवे मेन’ के लिए मेरा दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में मुझे पूरी छूट मिली और मुझे गर्व है कि आदि ने मेरे जुनून को बढ़ाने में मेरी मदद की।'