India national cricket team:अहमदाबाद में लिखा जाएगा इतिहास?
पिच पर उतरने से पहले खिलाडी क्या खाते है।
क्रिकेट एक तरह से काफी एनर्जी के साथ साथ खेले जाने वाला खेल है.तो पोषण की काफि अहमियत है.
टीम इंडिया के डाइइटीशियन काफी खिलाड़ियों के डाइट का ख्याल रखेत है.
खिलाड़ियों को २ से ३ घंटे के अंतराल पर कुछ ना कुछ खाने के लिए देते रहते है।
खेल के बिच बिच में खिलाड़ियों को ड्रिंक्स के तौर पर फ्रूट्स के जूस और एनर्जी ड्रिंक पीते रहते है.
खिलाड़ियों के खाने के लिए ज्यादा तर सब्जी और स्प्राउट शामिल होता है.
खेल के बाद में खिलाड़ियों को खाने में पनीर और चिकन को शामिल किया जाता है.