IND vs AUS Final 2023
कही पर पिज़्ज़ा फ्री में दिया जा रहा है तो कही पूजा आरती हो रही है.
भारत और ऑइस्ट्रेलिए के बिच में होने जा रहे बिश्व कप मैच भरता की विजय के लिए लोग उत्शहित है.
इस दौरान डमरू, घंटे घड़ियाल बजाकर हनुमान जी से प्रार्थना की गई.
क्रिकेट प्रेमी आज के दिन मिठाई बाटी और ख़ुशी मनाई भारत के जीत के लिए.
झाँसी के क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजा किया और भारत के फाइनल मैच जितने के लिए प्रार्थना की.
वही पर भोपाल में लोगो ने जीत के लिए प्रार्थना किया।
तो वही बिहार के क्रिकेट प्रेमियों ने छठ पूजा के अवसर पर छठी मईया से प्राथना किया। .
दिल्ली में विराट कोहली के पड़ोसियो ने हवन पूजन की तैयारियां शुरू कर दी है.