Tata Tech IPO:-टाटा का यह आईपीओ लिस्ट होते ही तूफान की तरह पूरा हर लॉट पर 21000 का मुनाफा

Tata Tech IPO: टाटा का यह आईपीओ बीएससी पर लिस्ट होते ही 1199 रुपए पर लिस्ट हुआ ताकि इसकी टाटा के थ्रू यीशु प्राइस लगभग ₹500 थे यानी कि अगर हम बात करने जाएं तो जिसको भी यह आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ होगा उसको प्रति लॉट लगभग 21000 का मुनाफा हुआ है यानी कि टाटा का या आईपीएल लोगों को फुल मालामाल करके आज के दिन खुशी की माहौल में तब्दील कर दिया है।

अनिल सिंघवी ने Tata Tech ने IPO के दौरान ही मार्केट गुरु ने कहा था कि बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करें. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडर्स 875 रुपए का स्टटॉपलॉस लगाएं. लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर को जरूर 2 से 3 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें.

Tata Tech IPO के अच्छे रिस्पॉन्स,लोग मालामाल 

Tata Tech IPO निवेशकों के लिए 22 से 24 नवंबर को बंद हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO अतिंम दिन 69.4 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसे 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले. यह किसी भी IPO का ऑल टाइम हाई एप्लीकेशन है. IPO में QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 203.41 गुना भरा था. गैर-संस्थागत निवेशकों यानी NII का हिस्सा 62.11 गुना भरा. रिटेल निवेशक की कैटिगरी 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ. शेयर BSE और NSE पर 5 दिसंबर को लिस्ट हो सकता है.

Tata Tech IPO के प्रॉफिट और लिस्टिंग

Tata Tech IPO Listing Profit

इश्यू प्राइस: 500 रुपए

लिस्टिंग प्राइस: 1199.95

लॉट साइज: 30 शेयर

लिस्टिंग प्रॉफिट: 21000 रुपए/ लॉट

अगर हम देखने जाए तो टाटा का ये आईपीओ लोगो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया वही पर जिनका अलॉटमेंट हुआ वो तो काफी खुश होंगे।

Tata Tech IPO: कुछ अहम बातें

IPO तारीख: 22 से 24 नवंबर

इश्यू प्राइस : 500 रुपए/ शेयर

इश्यू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए

लॉट साइज: 30 शेयर

सब्सक्रिप्शन: 69.43 गुना

अगर हम बात कर टाटा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के बारे में यूजर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसका नतीजा आप देख सकते है बंपर तरीके से ओपन हुआ और लोगो का दिन आज का खास दिन बना दिया।

Leave a Comment

Exit mobile version