SEBI Update:Youtuber पर SEBI ने लगाया बैन,मांगे 17 करोड रुपए जाने पूरा मामला

SEBI Update: हाल ही में SEBI जो कि भारतीय शेयर बाजार की एक रेगुलेटरी सिस्टम है जो की सभी टर्म एंड कंडीशन यही बनाती है. शेयर बाजार के लिए उन्होंने एक इनफ्लुएंसर यानी कि यूट्यूबर को शेयर बाजार में कोई भी गतिविधि करने से बैन कर दिया है, पर ऐसा सेबी ने क्यों किया इसके बारे में अभी तक बहुत लोगों को नहीं पता है और बहुत ही कम लोगों को सही जानकारी मालूम है.

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार इस Yotuber को क्यों सेबी ने बैन कर दिया और क्या कारण की वजह से इन्हें 17 करोड रुपए देने का नोटिस दे दिया है.

सेबी (SEBI)का काम है शेयर बाजार के नियम को बनाना और उसके रेगुलेटरी नियम का पालन करवाना भारतीय शेयर बाजार के नियम को सेबी के द्वारा बनाया जाता है लेकिन इसी बीच सेबी के नियम को एक Youtuber ने तोड़ा है जिसकी वजह से कोई गलत गतिविधि को मध्य नजर रखते हुए सेबी ने उसे यूट्यूब को बैन कर दिया है और उसको नोटिस एक तरह से भेज दिया है लेकिन पूरा मामला क्या है लिए इस लेख में जानेंगे तो लेख को आगे पढ़ें.

SEBI नए नियम तोड़ने पर यूट्यूब पर को बैन किया

पूरे मामले पर अगर हम नजर डालें तो सेबी ने मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी को शेयर बाजार से बन कर दिया है कारण यह है कि मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी यूट्यूब पर अपने चैनल BAAP OF CHARTS पर शेयर बाजार और ट्रेडिंग से जुड़ी वीडियो अपलोड करते थे उनके अगर यूट्यूब चैनल पर हम देखने जाएं तो लगभग चार लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर भी हैं पर अब सेबी ने उनके ऊपर शेयर बाजार के बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने के कारण इनके ऊपर एक बड़ी कार्रवाई की है. यह पूरा मामला आखिर है क्या इसके बारे में आगे बढ़ते हैं.

अगर हम बात करें तो उनके Twitter X पर भी लगभग 83000 तक के फॉलोअर्स हैं जो कि उनके पोस्ट को फॉलो करते हैं और उनके दिए गए अपडेट जो शेयर मार्केट से रिलेटेड होती है वह भी देखते हैं.

Youtuber पर लगे हैं यह आरोप 

आप यह है कि मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी के यूट्यूब चैनल BAAP OF CHARTS आप आप चार्ट पर जो वीडियो डालते थे वह ट्रेडिंग से रिलेटेड वीडियो डालते थे लेकिन इनके यूट्यूब चैनल पर ऐसे भी लोग जुड़े हुए थे जो की शेयर मार्केट से ताल्लुक रखते हैं उनके वीडियो देखने के बाद लोग शेयर मार्केट में बेचना या खरीदना भी करते थे लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें में से ऐसा शिकायत किया कि उन्हें उन्होंने गलत जानकारी अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दिया है जिसकी वजह से शेयर बाजार से जुड़ी हुई लोगों को काफी लॉस हुआ है. उन लोगों ने ही सेबी से शिकायत की थी कि यह यूट्यूब चैनल का व्यक्ति जो की इसकी वजह से हमें लॉस हुआ है.

सेबी के पास जब यह मामला गया तो सेबी ने उनको नियमों का उल्लंघन के तहत उनके ऊपर कारवाई की यानी कि उनके ऊपर जांच बिठाई जांच में यह पता चला कि उन्होंने सबसे ज्यादा यह बताया है कि उन्होंने 95 फ़ीसदी प्रॉफिट कमाया है लेकिन सेबी के जांच के अनुसार उन्होंने सबसे ज्यादा लॉस किया है और सेबी ने यह भी पाया है कि वह लोगों को कोर्स भेजते थे जिसमें की गलत जानकारी देते थे वह शेयर मार्केट के हिसाब से फिट नहीं बैठता था.

SEBI के जांच में यह भी पाया गया है कि 2021 से लेकर 2030 के बीच 2.98 करोड़ रुपए Youtuber  ने इतने लॉस किए हुए हैं. जबकि यूट्यूबर का मानना है कि उन्होंने लगभग 95% तक प्रॉफिट कमाया हुआ है.

और सेबी ने यह भी इनके ऊपर आरोप लगाया है कि यह लोगों को शेयर मार्केट के कोर्स भेजते हैं जिसमें यह पाया गया है कि वह गलत जानकारी देते हैं इसके ऊपर भी सेबी ने करवाई किया हुआ है.

SEBI ने लगाया इनके ऊपर 17 करोड़ का जुर्माना

सेबी की जानकारी के हिसाब से अगर हम देखने जाएं तो यूट्यूब पर ने गलत गतिविधियों के तहत 17.2 करोड रुपए कमाए हैं यह सब गतिविधि सच होने पर सेबी ने उनके ऊपर जुर्माना 17 करोड रुपए वापस देने का लगाया हुआ है जो की यूट्यूब पर को यह जुर्माना से भी को देना होगा. सेबी के अनुसार अगर हम देखने जाएं तो यह 17 करोड रुपए यूट्यूब पर मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी ने 17 करोड रुपए कोर्स बेचकर कमाए हैं वह भी गलत जानकारी देकर उसे कोर्स में कमाया हुआ है.

इस समय SEBI की कड़ी नजर फाइनेंशियल फ्लुएंसर पर रखी हुई है ताकि कोई भी फाइनेंस फ्लुएंसर लोगों को गलत जानकारी ना दे सके और लोगों से पैसे ना कमा सके हम आशा करते हैं इस लेख में आपको सेबी के सभी अपडेट की जानकारी मिल गई होगी स्पेशल तौर पर यूट्यूब पर के बारे में जिसको सेबी ने जुर्माना लगाया हुआ है तो दोस्तों इस जानकारी को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और हां शेयर बाजार की जानकारी लेने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर बात कर लें.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now