Sariya Cement Ka Rate: अगर आप भी सपना देख रहे हैं कि आपका भी महल जैसा घर हो तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि घर बनाने के लिए जो निर्माण में आने वाली सामग्रियां हैं वह काफी सस्ते मूल्य पर आपको मिल रही है यानी की भारी गिरावट देखने को मिली है अक्सर हमने देखा है सीमेंट और सरिया का दाम बढ़ जाने के कारण लोग थोड़ा चिंतित हो जाते हैं और घर बनाने में हिचकित आते हैं और सरिया और सीमेंट का भाव बढ़ता रहता है. कभी आपको सरिया सीमेंट के भाव में तेजी दिखेगी तो कभी उसमें गिरावट देखेगी इस वक्त कंस्ट्रक्शन के पदार्थ में काफी गिरावट देखने को मिली है जैसा की सीमेंट और सरिया का मूल्य काफी गिरा हुआ है जिससे कि आप घर बनाना चाहते हैं तो आपको काफी सहायता मिलेगी घर बनाने के लिए, तो आप भी तैयारी कर ले अपने सपनों का घर बनाने के लिए और अभी से जुट जाएं.
अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि घर बनाने के लिए लोगों को कई साल लग जाते हैं कारण इसका यह है कि घर बनाने का जो मटेरियल है वह काफी महंगा आपको पड़ता है. जिसकी वजह से लोग अपने सपनों का घर जल्दी नहीं बना पाते हैं और लोग सोचते हैं कि जो भी घर बनाएं वह मजबूत और टिकाऊ बनाएं जिससे कि आने वाली पीढ़ियां इसमें आराम से अपना गुर्जर बसर कर सकें तो आपके लिए सुनहरा अवसर है और हम आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि आपको किस प्रकार से अपने घर बनाने की जानकारी ले सकते हैं हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से केवल इतना ही नहीं हम आज अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको सीमेंट और सही सरिया की पहचान का तरीका भी बताएंगे और बाजार में सीमेंट और सरिया का भाव अभी गिरा हुआ है उसके बारे में भी आपको बताएंगे बाजार में नकली सरिया भी आपको मिलता है लेकिन मजबूत सरिया आपके मकान को और मजबूत बनाता है तो सही सरिया का चुनाव कैसे करें या फिर सही सीमेंट का चुनाव कैसे करें अपने घर बनाने के लिए.
जिससे कि आपका घर मजबूत हो और अगर आप सीमेंट अच्छा इस्तेमाल करेंगे सरिया अच्छा इस्तेमाल करेंगे कुछ ब्रांडेड कंपनी का सरिया सीमेंट इस्तेमाल करेंगे तो आपका घर बहुत मजबूत होगा जिसमें आने वाली पीढ़ियां आराम से रह सकेंगे तो अभी सीमेंट का क्या भाव चल रहा है या फिर सरिया का क्या भाव चल रहा है और आप अपने बजट में कैसे घर बना सकते हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे तो आप हमारे साथ बने रहे.
लोगों की यह सोच रहती है कि घर हर कोई रोज-रोज नहीं बना रहा है इसलिए उससे जुड़ी जानकारियां से वह अवगत नहीं होता है और जानकारी क्या भाव में लोग अक्सर कुछ न कुछ गलतियां कर ही बैठते हैं या फिर जानकारी नहीं ले पाए जिसकी वजह से गलतियां होती हैं और बाद में आपको अफसोस होता है कि यह परेशानी खड़ी हो गई है आज हम आपके घर बनाने से पहले और करने के दौरान कुछ जरूरी बातें बताएंगे जिसको आप अपने उपयोगी में ला सकते हो.
सबसे पहले तो घर बनाने के लिए अपने जमीन का नक्शा किसी इंजीनियर से बनवाएं ताकि घर बनाते समय में होने वाली तोड़फोड़ से बचा जा सके और भी काफी समस्याएं आती हैं जिसकी वजह से लोगों को अफसोस होने लगता है नक्शा बनवेट वक्त आप अपना बजट इंजीनियर को बता दें ताकि आपके बजट के हिसाब से ही घर का नक्शा तैयार करें इंजीनियर.
जैसा कि लोग सोचते हैं घर के चारों तरफ ऐसा घर बनाया जाए कि वह हवादार होना चाहिए पर्याप्त मात्रा में रोशनी घर में यह सारी चीजों को देखते हुए या फिर सुकून आरामदायक का घर होना चाहिए लोग घर बनाने की तैयारी करते हैं सट्टा तैयार करवाने से पहले आपको यह भी सोचना है कि आपके पैसे की बचत किस जगह और कहां-कहां से होगी तो नक्शा तैयार कर लेने के बाद लगने वाले कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को जमा कर ले कंस्ट्रक्शन मैटेरियल जैसे गिट्टी रेट सीमेंट सरिया यह सब सामग्रीय जमा कर लेने के पश्चात अच्छा भवन निर्माण आप कर सकते हैं उसके साथ में आपको टेक्निकल मिस्त्री की जरूरत होती है जो कि आपके घर बनाने में काफी मदद करता है.
सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अच्छे मिस्त्री का चुनाव करना है जिससे कि आपका घर बनाने में ज्यादा पदार्थ का इस्तेमाल न करें और हां सही तरीके से आपके घर बनाकर देने में आपकी मदद कर पाए क्योंकि अच्छा घर का निर्माण तभी होता है जब अच्छी मिस्त्री या फिर लेवल वाले होते हैं.
घर निर्माण करते समय सावधानी बढ़ाते क्योंकि मजदूर मसाले के मिक्सिंग सॉन्ग करते समय काफी सारे गड़बड़ी करते हैं तो इस चीजों को आप ध्यान में रखें प्लास्टर के बाद दीवारों पर सही तरीके से पानी डालने का काम भी सही प्रकार से करना होता है अन्यथा दीवार और पिलर कुछ ही समय पश्चात झरने लग जाती है जिसके वजह से आपको मरम्मत करना पड़ सकता है और आपका खर्च बढ़ जाएगा इससे तो यह सारी बातों को आपको ध्यान देना होगा अन्यथा आप अंत में आपको पछतावा होगा कि हमने इतने पैसे खर्च कर दिए और हमारे कुछ मजबूती नहीं मिल पा रही है.
सीमेंट का चुनाव
बाजार में कई तरह के सीमेंट उपलब्ध आपको मिल जाएंगे बहुत सारी कंपनियां हैं जिसे आप चुनाव खुद कर सकते हो ब्रांडेड जैसे कि अंबुजा सीमेंट अल्ट्राटेक सीमेंट श्री सीमेंट एसीसी सीमेंट अल्ट्रा गार्ड यह सभी सीमेंट आपको मिल जाएंगे इसके साथ बाजार में नकली सीमेंट भी इसी ब्रांडेड कंपनियों के उपलब्ध है.
ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में सीमेंट के बनाने की तारीख यानी के मैच मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी होती है जिस से चार से पांच महीने के अंदर अंदर अगर सीमेंट का उपयोग कर लिया जाए तो वह बहुत अच्छा होता है अन्यथा सीमेंट में पकड़ने की शक्ति कमजोर होती चली जाती है और वह गाथा टाइप बन जाता है.
आपको सीमेंट चुनाव करते समय यह सारी बातों का ध्यान दो ना होगा क्योंकि सीमेंट की बोरियों पर पहले से ही लिखते होता है कि आप इतने वक्त में सीमेंट का इस्तेमाल कर ले अन्यथा सीमेंट में पकड़ने की क्षमता कमजोर होती चली जाती है इसके साथ ही सीमेंट को पहचानने का एक और तरीका है कि वह छूने में चिकन एवं ठंडक का एहसास देता है जिससे पता चलता है कि सीमेंट सही है सीमेंट में तीन प्रकार के ग्रेड होते हैं जैसे ग्रेट 33 ग्रेट 45 और ग्रेट 53 हम आपको कुछ नीचे सीमेंट कंपनियों का मूल्य बता रहे हैं जो आप देख सकते हैं.
कुछ सीमेंट कंपनियों के कीमत
अगर हम अंबुजा सीमेंट की बात करें तो 50 किलो बोरी वाला 340 रुपए से लेकर ₹370 के बीच आपको मिल जाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट 50 किलो बोरी वाला ₹390 रुपए से लेकर ₹400 की कीमत तक मिल जाएगा श्री सीमेंट 350 रुपए से लेकर 350 रुपए के बीच मिल जाएगा वहीं पर एसीसी सीमेंट आपको 326 से लेकर ₹350 के बीच बाजार में आपको मिल जाएगा.
सही सरिया कैसे चुने
अगर आप घर बनाने की तैयारी में है तो आपके लिए अच्छा पदार्थ का चुनाव करना बहुत जरूरी है बाजार में आपको टाटा टीएमटी कामधेनु जिंदल इन सभी कंपनियों के सरिया आसानी से मिल जाएंगे जिसमें लचीलापन एवं कठोरता दोनों अच्छे मात्रा में मिलेगी सरिया में fe 415,fe 500,fe 550,fe600 इन सभी ग्रेड केसरिया उपलब्ध आपको मिल जाएंगे,
इसके अलावा घर बनाने के लिए आपको 8 mm, 10 mm, 12 mm, 16 mm, 20 mm, 32 mm और 40 एमएम इन सब प्रकार की सरिया बाजार में उपलब्ध आपको मिलेंगे.
कुछ ब्रांडेड कंपनी के सरिया का भाव
टाटा टीएमटी बार 8 MM 89 रुपए का
टाटा टीएमटी बार 10 MM 91 रुपए का
टाटा टीएमटी बार 12 MM 89 रुपए का
टाटा टीएमटी बार 16 MM 88 रुपए का
टाटा टीएमटी बार 20 MM ₹88 का
कामधेनु सरिया का भाव
कामधेनु सरिया 8 MM ₹92 का
कामधेनु सरिया 10 MM ₹91 का
कामधेनु सरिया 12 MM ₹89 का
कामधेनु सरिया 16 MM ₹90 का
कामधेनु सरिया 25 MM ₹90 का