Mutual Fund investment: अगर हम बात करें म्युचुअल फंड निवेश की तो म्युचुअल फंड निवेश में बहुत सारे क्रांतिकारी उपलब्ध है जिसमें कम जोखिम मध्य जोखिम और अधिक जोखिम वाला निवेश है इसे हम कई हिसाब से बांट सकते हैं इसके हिसाब से हम फंड्स के रिटर्न भी ऊपर नीचे होते देखते रहते हैं यहां हम आपको मिड कैप फंड्स के ताबड़तोड़ रिटर्न के बारे में बताने वाले हैं जो आप एक निवेशक के तौर पर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं.
आखिर मिड कैप फंड्स होता क्या है इसके बारे में क्या जानकारी आपको है तो लिए मैं बताता हूं एमआईडीसीएपी म्युचुअल फंड्स भी फंड होते हैं जो मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश करते हैं और शेयर्स खरीद के माध्यम से इन कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ से लेकर 20000 करोड रुपए का होता है स्मॉल कैप फंड्स की तुलना में यह कम जोखिम वाले होते हैं इसमें अगर आप निवेश करते हैं तो आपके लिए जोखिम भरा काम होगा और लार्ज कैप फंड्स की तुलना में अधिक रिटर्न देने वाले यह फंड्स होते हैं जो आप निवेश करते हैं तो आपको अधिक रिटर्न मिलता है.
Mutual Fund के फायदे
अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और उससे अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निवेश जरूर करें लेकिन उससे पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें जैसा कि मैं आपको बता दो म्युचुअल फंड निवेश करके आप अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हो और शायद इससे बढ़िया रिटर्न आपको किसी और चीज में नहीं मिलेगा और इसके फायदे यह होते हैं कि आपने जो निवेश किया है अगर उसका 1 साल में रिटर्न की बात करें तो काफी अच्छा होता है लेकिन यह आपको तय करना है कि कंपनी में आप निवेश कर रहे हैं क्योंकि अच्छी कंपनी रहेगी तो आपको अच्छा रिटर्न जरूर देने वाली है तो इसके बारे में आप अपने वित्तीय सलाहकार से पूछ सकते हैं
Quant Mid Cap Fund
इस एमआईडीसीएपी फंड की बात करें तो इस म्युचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 26 परसेंट तक का रिटर्न दिया है
3 साल में फंड का रिटर्न औसतम लगभग 38.15% रहा है जो की काफी ही बेहतरीन है
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल के फंड ने 1 साल में औसतम 21.36 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है निवेशकों को
3 साल में फंड का रिटर्न देखने जाएं तो कल 36.93 फ़ीसदी रहा है
SBi Magnum Midcap Fund
एसबीआई के इस एमआईडीसीएपी फंड की बात करें तो बीते 1 साल में 21.36 परसेंट का रिटर्न दिया हुआ है
वही 3 साल की बात करें तो इसका रिटर्न 36.93% रहा है
Nippon India Fund
निप्पों इंडिया काफी जानी-मानी कंपनी है
एक साल में इसने लगभग 29.33% का लोगों को रिटर्न दिया है
अगर हम 3 साल के रिटर्न की बात करें तो सालाना 34.03% रहा है
Mirae asset Midcap Fund
इस फंड में 1 साल में 24.4% का रिटर्न कमाया है
अगर हम 3 साल के हिसाब से सालाना रिटर्न की बात करें तो हर साल 22.96 प्रतिशत रहा है
Desclaimer: अगर आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जानकारी ले सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए कम रिस्क ज्यादा रिस्क या फिर मध्य रिस्क के हिसाब से आप अपने सलाहकार से ले सलाह लेने के बाद ही निवेश करें