mahindra scorpio classic: महिंद्रा भारतीय कार बनाने वाली कंपनियों में चौथे नंबर की कंपनी आती है जो की सबसे ज्यादा गाड़ियों को बनती है और एक भरोसेमंद कंपनी के तौर पर महिंद्रा को जाना जाता है इसकी बहुत ही शानदार और अच्छी डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ नई-नई कारे लॉन्च की जा रही है. महिंद्रा खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए बड़ी सव का निर्माण करती है जो कि अपने भयंकर लुक और पावर के लिए जानी जाती है जिसमें की एक नाम महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक का भी आता है अगर आप गांव में देखेंगे तो महिंद्र स्कॉर्पियो के लोग काफी ज्यादा शौकीन होते हैं और सबसे ज्यादा चलने वाली महिंद्रा स्कार्पियो एक कर है वर्तमान समय में महिंद्रा एक्स स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13 लाख 25 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत है.
अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है तो आपको बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है और हां अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे होंगे तो आपको पता ही होगा कि आप खुद एक महिंद्र स्कॉर्पियो के शौकीन लगते हैं तो मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आपके लिए बेहतर विकल्प है आप महिंद्रा स्कार्पियो को खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं इसके लिए काफी अच्छा विकल्प लेकर आए हैं हम बात कर रहे हैं स्कॉर्पियो सेकंड हैंड की जो कि कई विश्वसनीय वेबसाइट पर इसकी कीमत उपलब्ध है आज हम इसी तरह की पांच बेहतरीन स्कॉर्पियो क्लासिक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कि हमारे इस आर्टिकल में दिया गया है.
mahindra scorpio classic सेकंड हैंड लिस्ट
आप सबको पता ही होगा कि जो लोग नया कार नहीं खरीद पाते हैं वह जरूर से सेकंड हैंड के लिए तलाश करते हैं क्योंकि अगर जो भी पसंदीदा गाड़ी उनके लिए होगी उसके लिए वह जरूर तलाश करते हैं क्यों ना हम सेकंड हैंड गाड़ी लेकर के अपना शौक पूरा कर पाए इसी प्रकार से महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक भी है अगर आप उसे सेकंड हैंड भी खरीदते हैं तो भी आपका भौकाल उतना ही रहेगा जितना कि आप नया खरीदते हैं.
नीचे आगे निम्नलिखित तौर पर पांच बेहतरीन सेकंड हैंड स्कॉर्पियो क्लासिक के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं जो की काफी बेहतर कंडीशन में है और आप उसे खरीद सकते हैं जिसकी पहले मालिक की गाड़ी होगी नीचे बताए गए सभी गाड़ियां दिल्ली में उपलब्ध है वहां से आप आराम से खरीद सकते हैं.
mahindra scorpio classic:2014 मॉडल स्कॉर्पियो वीएलएक्स सेकंड व दी bs4 वेरिएंट पहले मलिक गाड़ी है जो कि अब तक 83000 किलोमीटर की सफर तय कर चुकी है इसकी कीमत अगर आप सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे मात्रा आपको चार लाख 80 हजार रुपए देने होंगे।
mahindra scorpio classic:2014 मॉडल स्कॉर्पियो S4 वेरिएंट पहले मलिक की ही गाड़ी है सेकंड मलिक की गाड़ी नहीं है जो कि अब तक 60000 किलोमीटर तक का सफर तय कर चुकी है लेकिन इसकी कीमत आप सुनेंगे तो आप दंग रह जाएंगे इसकी कीमत मात्र 6 लाख 35 हजार रुपए रखी गई है अगर आपके बजट में है तो आप इसे खरीद सकते हैं.
mahindra scorpio classic:2015 की स्कॉर्पियो मॉडल जो की S4 वेरिएंट के पहले मलिक की गाड़ी है जो कि अब तक यह 70000 किलोमीटर बस दूरी तय कर चुकी है और इसकी कीमत आप सुनकर थोड़ा सा चमका जाएंगे 6 लाख 90000 रुपए तय की गई है अगर आपके बजट में यह गाड़ी आती है तो आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
mahindra scorpio classic:वहीं पर 2016 स्कॉर्पियो S4 प्लस वेरिएंट का पहले मलिक की गाड़ी है जो कि अब तक सिर्फ 20000 किलोमीटर की दूरी तय की है और इसकी कीमत लगभग 7 लख रुपए रखी गई है तो आप इसे भी एक ऑप्शन के तौर पर दे सकते हैं क्योंकि यह गाड़ी कम किलोमीटर चली हुई है.
mahindra scorpio classic:2017 स्कॉर्पियो S6 प्लस वेरिएंट जो कि अब तक 75000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और यह पहले मलिक के ही गाड़ी है लेकिन इसकी कीमत की बात करें तो 990000 ते की गई है ऊपर बताइए सभी गाड़ियां आप दिल्ली के रेट के हिसाब से आपको बताया गया है.
नोट : एक बात हमेशा याद रखें अगर आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने जाते हैं तो आपको सबसे जरूरी बात या होती है आप गाड़ी के बारे में कंडीशन की जांच पड़ताल आराम से करें और सोच समझकर ही गाड़ी खरीदे क्योंकि सेकंड हैंड गाड़ियों में कुछ सारी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं तो उसे सबको बचने के लिए आप गाड़ि देख रेख के ही खरीदें।