Redmi 12 5G के बेहतरीन फीचर्स आपके बजट में है यह फोन

Redmi 12 5G :Xiaomi ने साल की शुरूआत में रेडमी ब्रांड के तहत 5जी फोन Redmi Note 12 5G लॉन्च किया था। वहीं अब 6 महीने बाद कंपनी जुलाई में नया कम कीमत वाला Redmi 12 5G मोबाइल लेकर आई है। दोनों की कीमत में कुछ फर्क तो है लेकिन शाओमी फैंस के सामने सवाल उठ रहा है कि, क्या नए और सस्ते रेडमी 12 5जी को खरीदना चाहिए या फिर थोड़ा पैसा बढ़ाकर रेडमी नोट 12 5जी को लेना समझदारी होगी? लेकिन हम इसमें रेडमी 125G के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आखिरकार रेडमी 5G क्या आपके बजट में है और आप जो सोच रहे हैं स्पेसिफिकेशन या फिर फीचर्स उसे फोन में मिलने वाला है तो लिए चलते हैं नीचे लेख की तरफ और आप पूरा जानकारी जानना चाहते हैं तो आप पूरी इस लेख को पढ़िए तभी आपको समझ में आ पाएगा कि आखिरकार इसमें क्या-क्या बढ़िया फीचर्स भी हैं.

Redmi 12 5G कीमत

Redmi 12 5G जी फोन की भारत में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। और हमेशा रेडमी अपने फोन को अफॉर्डेबल रेट में लांच करता है ताकि लोगों के जेब पर ज्यादा भारी भरकम जोर ना पड़े.इसका बेस मॉडल भी 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इन दोनों का रेट क्रमश: 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है। इसी तरह 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले सबसे बड़े रेडमी 12 5जी वेरिएंट को 15,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Redmi 12 5G  प्रोसेसर

Redmi 12 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है. यह लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन के साथ मार्केट में लाया है जो कि आपको काफी बेहतरीन अनुभव कराएगा. जिसके मीयूआई 14 दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में रेडमी नोट 12 5जी में मौजूद चिपसेट का नेक्स्ट वर्ज़न स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया गया है जो 4 नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है। इसमें भी LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage दी गई है। वहीं साथ ही इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिल जाती है।

 Redmi 12 5G – कैमरा

फोटोग्राफी के लिए​ रेडमी नोट 12 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। और बहुत सारे ऐसे ग्राहक है जिनका कमरों को लेकर काफी आनंदित रहते हैं कि हमको बेहतरीन कैमरा और अच्छी क्वालिटी का फोटो खींचने के लिए मिले तो इसमें आपको यह सारी चीज मिलाने वाली है कैमरे से जो भी रिलेटेड आपको चीज जरूर में होगी. इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं ये रेडमी फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

 Redmi 12 5G – बैटरी

Redmi 12 5G फोन भी 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। इसे लेकर कंपनी दावा का रही है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए मोबाइल की बैटरी 28 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक पाया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग तकनीक की बात करें तो इसमें 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। क्योंकि अगर आप कोई भी स्मार्टफोन खरीदने जाते हो तो आपके अंदर यह इच्छा जरूर होती है कि उसकी बैटरी लाइफ कैसी है या फिर वह कितने जल्दी चार्ज हो पता है.

 Redmi 12 5G – फीचर्स

Redmi 12 5G में भी IP53 रेटिंग, 3.5mm जैक और IR Blaster​ दिया गया है। यह फोन भी साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।रेडमी 12 5जी फोन में मिलने वाले 5जी बैंड्स हैं :5G SA:n1/n3/n5/n8/n28/n40/n78 & 5G NSA: n1/n3/n8/n40/n78

Conclusion: Redmi 12 5G फोन के बारे में हमने ऊपर पूरी जानकारी दे दिया है कि उसमें क्या फीचर्स है बैटरी क्या है या फिर कैमरा कितना है और उसमें स्पेसिफिकेशन क्या है मैं आशा करता हूं यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके बजट का फोन होगा और सबसे जरूरी बात आजकल 5G का जमाना चल रहा है तो आप उसके हिसाब से 5G फोन खरीदे तो बेहतर होगा.

Leave a Comment

Exit mobile version