Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi काला जादू के बारे में अगर आप सुनते हैं तो आपको उसे सुनकर मजाक लगता है. लेकिन ऐसी ही अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम शैतान रखा गया है. अब इस फिल्म की कहानी काला जादू और वशीकरण पर निश्चित है. लेकिन अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो काफी ही कहानी में सस्पेंस थ्रिल और डरावने आपको सीन देखने को मिलते हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो की कला जादू या फिर वशीकरण को सुनकर उन्हें मजाक लगता है और उन्हें दिमाग में कॉमेडी आती है ना कि थ्रील है.
इस फिल्म में कहानी इतनी शानदार गढ़ी गई है, कि एक परिवार सिर्फ काला जादू की वजह से बर्बाद हो जाता है जिनकी जिंदगी काफी अच्छी खासी हंसमुख चल रही थी उसमें एक चांद का ग्रहण जैसा लग जाता है. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी बनाई गई है जिसमें आपको काफी ज्यादा थ्रिल देखने को मिलता है. लेकिन वही इन सब चीजों को न मानने वाले लोग इसे थ्रिल न समझकर कॉमेडी में ले सकते हैं. और इस दमदार फिल्म की सस्पेंस ऐसी है जो कि आपका दिमाग में ट्रेलर देखने के बाद खटक ही रही होगी. यह सस्पेंस आप जब मूवी थिएटर में जाकर पूरी फिल्म देखते हैं तब क्लियर होता है.
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi आखिरकार शैतान की कहानी क्या?
Shaitan Movie Review : शैतान फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि एक परिवार जो कि कबीर का परिवार है उसके इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती रहती है और यहीं पर सस्पेंस बना है. कबीर और ज्योति और उनके दो बच्चे छुट्टियां मनाने के लिए फार्म हाउस पर जाते हैं. रास्ते में उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है जिसका नाम वनराज है, यह कहानी का पूरा टर्निंग पॉइंट यही से बदल जाता है जिसका असर कबीर की बेटी जानवी पर पड़ता है और वनराज किसी तरह से कबीर की बेटी को अपने जाल में फंसा लेता है, सस्पेंस तब खड़ा हो जाता है जब वनराज की तरह हरकत करने लगती है कबीर की बेटी जानवी.
Shaitaan Movie Review: Ajay Devgn, R Madhavan Deliver Steller Performances In A Film Driven By An Atmospheric Narrative!
Critics Rating: 3.5/5
Box Office Rating: 4/5https://t.co/pbbAsmMFXn#shaitaan #ajaydevgn #madhavan @ajaydevgn @ActorMadhavan @ADFFilms @PanoramaMovies…
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 8, 2024
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi स्टार कास्ट
अब इस फिल्म में भले ही हीरो अजय देवगन है लेकिन पूरा फिल्म अगर आकर्षित हो रहा है तो यह माधवन की एक्टिंग की तरफ आकर्षित हो रहा है क्योंकि माधवन ने इस फिल्म में अपने नेक्स्ट लेवल की एक्टिंग कुछ ऐसा किया है कि लोगों को आकर्षित कर रहा है. और माधवन की एक्टिंग ही लोगों को थिएटर तब खींच के ला रहा है शैतान फिल्म को देखने के लिए कुछ ऐसा ही एक्टिंग माधवन ने इस फिल्म के लिए किया हुआ है. खैर माधवन का किरदार इस फिल्म में विलेन का दिखाया गया है और हीरो के ऊपर माधवन का विलन वाला रोल मजबूत होता हुआ दिखाया है.
माधवन का डायलॉग सबको आकर्षित कर रहा है, जो की डायलॉग कुछ इस प्रकार से है “अहं ब्रह्मास्मि” सुनते ही जितने दर्शन हैं तालिया से पूरे थिएटर को गड़गड़ा देते हैं और सिटीयां बजने लगती है इतनी ही भारी आवाज में माधवन ने यह डायलॉग डिलीवरी दिया हुआ है.
लेकिन इसी स्टार कास्ट की लिस्ट में अजय देवगन और झावी ध्रुव ने भी अपने काफी किरदारों को बखूबी निभाया हुआ है लेकिन दर्शकों को सिर्फ माधवन का ही दमदार एक्टिंग नजर आ रहा है क्योंकि माधवन ने काफी भारी भरकम आवाज में अपने डायलॉग डिलीवरी किया हुआ है.
Shaitan Movie Review शानदार क्लाइमैक्स
Shaitan Movie Review इस फिल्म में क्लाइमैक्स निर्माता ने कुछ ऐसा बनाया है कि आपको अपनी सीट का बेल्ट 3 घंटे के लिए बांधकर ही रखना पड़ेगा। जिस लोकेशन पर यह आखिरी सीन फिल्माया गया है वह अपने आप में काफी ही कमल का फिल्म चुनकर बनाया गया है. और उसे पर कलाकारों की धांसू एक्टिंग इस फिल्म को मानो चांद तक पहुंचा दिए हैं.
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi दर्शकों को कैसी लगी यह फिल्म
अगर हम दर्शकों की रिव्यू की बात करें तो इस फिल्म को काफी ही दमदार रिव्यू दर्शकों ने दिया है क्योंकि पहला किस्सा कबीर के परिवार को हमने में ही निकल जाता है और जब माधवन की एंट्री के बाद इस फिल्म में काफी रफ्तार देखने को मिलती है मगर अजय देवगन का अंत में मोनोलॉग थोड़ा खींचतान वाला लगता है अगर आपने ट्रेलर देखकर फिल्म देखने का प्लान किया है तो थोड़ा निराश हो सकती है. क्योंकि इसमें सबसे जबरदस्त सीन अगर किसी का लिया गया है तो माधवन का दमदार डायलॉग और उनके किरदार की हुई इस फिल्म में मानो चार चांद लगा सकती हैं.
#ShaitaanReview An edge of the seat super-natural thriller laced along with fantastic performances. Premise of the dark narrative is interesting & intriguing. @ActorMadhavan holds it together with a superlative performance as evil personified. @ajaydevgn hits it out of the…
— Sreedhar Pillai (@sri50) March 8, 2024