ITR भरनेके बाद आठ का रिफंड तो क्या करें? TAX एक्सपोर्ट से समझे क्या है सलूशन

ITR भरनेके बाद आठ का रिफंड तो क्या करें? TAX एक्सपोर्ट से समझे क्या है सलूशन

ITR RETURN: इनकम टैक्स रिटर्न भरने का समय तो निकल गया अब बारी आती है रिफंड आने के काफी लोगों के रिफंड आ गया लेकिन अभी भी कई टैक्सफेयर ऐसे भी हैं जिनके रिफंड अभी तक नहीं मिले हैं आपको बता दें कि ऐसे ही कई सारी वजह जिनके कारण आपका रिफंड अटक सकता है. इसके साथ ही अगर आपको रिटर्न फाइल करने का मौका गवा दिया है तो किन शर्तों के साथ आप भी इसे भर सकते हैं इसके लिए हम साथ होंगे दो टैक्स एक्सपोर्ट सुनील गर्ग और कभी विजय के साथ जो कि आपको बताएंगे और बहुत सारी खबरों में यह बताते रहते हैं.

कब मिलता है रिफंड?

रिटर्न भरने के 20 से 45 दिन में रिफंड आता है असली देनदारी से ज्यादा टैक्स दिया तो रिफंड होगा रिफंड आईटीआर में claim करना जरूरी है आइटीआर प्रोसेस होने के बाद टैक्स विभाग आपको रिफंड देता है.

रिपोर्ट की देरी की वजह जाने?

अगर आपने रिटर्न भरने में गलती की होगी तो रिफंड में आपको देरी होगी आइटीआर में गलत जानकारी दिए तो अटके का रिफंड बैंक अकाउंट अगर आपने यह सारी चीजें सही और जरूरी तरीके से नहीं दिए हैं तो आप रिफंड में देरी संभव हो सकते हैं. इसको आपको E-वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है आधार पैन लिंक नहीं है तो रिटर्न में देरी हो सकती है रिटर्न अगर जांच के दायरे में आ जाए तो होगी तेरी जरूरत से ज्यादा रिटर्न होने पर भी कई बार देरी हो सकती है.

रिवाइज्ड रिटर्न पर मिलेगा रिफंड?

रिटर्न में गलती बताने पर रिफंड मिल सकता है गलत इनकम दिखाई तो सही कारण बताएं सही जानकारी देने पर आपको रिफंड क्लेम करने की सुविधा मिल सकती है गलत कारण से रिफंड क्लेम पर पेनल्टी लगेगी.

क्या रिफंड पर मिलता है ब्याज?

रिफंड पर सालाना 6 परसेंट की दर से ब्याज मिलता है समय पर रिटर्न भरने पर ब्याज 1 अप्रैल से लगाकर मिलेगा 31 जुलाई को हमारा तो रिफंड मिलने तक का ब्याज मिलेगा. उसी हिसाब से ब्याज को जोड़ कर दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment